लोहरदगाः भाजपा झारखंड प्रभारी और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्तमान झारखंड सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह एक झूठ बोलने वाली सरकार है। उन्होंने अपने उम्र बताने में भी झूठ बोला है। झूठे वादों के सहारे सरकार बनाई, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने बेरोजगारों को नौकरी और भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन चुनाव से पहले बिना तैयारी के पुलिस भर्ती निकाली और 10 किलोमीटर दौड़ाकर 19 बेरोजगारों की जान ले ली।
माटी, रोटी और बेटी बचाने का चुनाव
शिवराज सिंह ने कहा कि यह चुनाव झारखंड की माटी, रोटी और बेटी बचाने का है। हेमंत सरकार के गठबंधन में कांग्रेस, जेएमएम और राजद ने झारखंड की प्राकृतिक संपदाओं को लूट लिया। बालू, पत्थर और कोयला बेच दिया गया, गरीबों का अनाज खा गए, मनरेगा की मजदूरी खा गए, और प्रधानमंत्री की जल जीवन मिशन योजना के हजारों करोड़ रुपये का घोटाला कर दिया। शिवराज ने कहा कि एनडीए की सरकार बनने पर इन सबके भ्रष्टाचार को उजागर किया जाएगा और गरीबों का पैसा वापस लाया जाएगा।
शिवराज सिंह ने किया वादा
उन्होंने झारखंड की जनता को आश्वासन दिया कि एनडीए की सरकार बनने पर हर बहन को हर माह 2100 रुपये दिए जाएंगे, गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा और त्योहारों में साल में दो सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। 2 लाख बेरोजगारों को हर साल नौकरी दी जाएगी और ग्रेजुएट युवाओं को 2 साल तक 2 हजार रुपये मासिक भत्ता मिलेगा। इसके साथ ही, घुसपैठियों को राज्य से बाहर निकाला जाएगा जिन्हें वर्तमान सरकार ने वोट बैंक के लिए संरक्षण दिया है। सिंचाई के लिए भी उचित व्यवस्था की जाएगी।
समीर उराँव ने किया हमला
भाजपा प्रत्याशी समीर उराँव ने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य के भविष्य को कुचलने का काम किया है। राज्य में महिलाओं पर अत्याचार और अपराध चरम पर हैं, जबकि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने विधायक चमरा लिंडा पर आरोप लगाया कि 15 वर्षों तक विधायक रहने के बावजूद गांव में कोई विकास का काम नहीं हुआ।
इस अवसर पर पूर्व विधान पार्षद प्रवीण सिंह, जिला अध्यक्ष मनीर उराँव, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र महतो, और अन्य भाजपा नेताओं ने भी जनसभा को संबोधित किया।