राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कोडरमा में “बटोगे तो कटोगे” के नारे पर जवाब देते हुए कहा कि “भाजपा में सटोगे तो आरक्षण से काटोगे।” कोडरमा विधानसभा से राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के समर्थन में मतदाताओं को संगठित करने के उद्देश्य से शक्ति सिंह यादव कोडरमा पहुंचे। प्रेस वार्ता में उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पाँच सालों से राज्य में जो कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं ।
बटोगे तो कटोगे के नारे का जवाब
उनसे राज्य की जनता को लाभ हुआ है और कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। उन्होंने राज्य में एक बार फिर महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया। शक्ति सिंह यादव ने कहा कि भाजपा के नेता समाज को बांटने की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन राज्य की जनता समझदार है। उन्होंने विश्वास जताया कि चुनाव के बाद भाजपा दोहरे अंकों में भी सीट नहीं ला पाएगी। सीट शेयरिंग के मुद्दे पर खींचतान का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ कारणों से मतभेद सामने आए थे, लेकिन अब सब कुछ सुलझ गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गठबंधन में पहले से ही यह तय है कि राज्य की जो भी पार्टी बड़ी होती है, वही नेतृत्व संभालती है।