रांची: प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ तीन थानों में मामला दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में रांची के तीन अलग अलग थानों में मामला दर्ज कराया गया है।
ऑफिस का ताला तोड़कर रांची के नामकुम CO रामप्रवेश ने पद्भार किया ग्रहण, DC ने दिया जांच के आदेश
सिकिदरी थाना में टाटी गांव के रहने वाले रामानंद बेदिया शिकायत दर्ज कराई है। उन्होने पुलिस को किये गए शिकायत में कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने की वजह से वो अपमानित महसूस कर रहे है। रांची के रातू थाना में टीपू टोला के रहने वाले बब्लू मिंज ने शिकायत दर्ज कराई है। वहीं नगड़ी थाना में तीसरी शिकायत बालालौंग के पतरा टोली के रहने वाले अंशुरानी एक्का ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में इन्होंने पुलिस को बताया है कि बाबूलाल मरांडी के द्वारा दिया गया बयान अशोभनीय है। उनके बयान ने प्रदेश की जनता और आदिवासियों को नीचा दिखाने का काम किया है। बाबूलाल मरांडी के द्वारा अपनी पार्टी को लाभ पहुंचाने केलिए समाज में द्वेष और नफरत पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है।