रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के जेएमएम छोड़ने के ऐलान और बीजेपी जाने की खबरों के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से पहली प्रतिक्रिया आई है। चंपाई सोरेन का बिना नाम लिये हुए जेएमएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि झारखंड भाजपा में मुख्यमंत्रियों की भरमार है
– पूर्व पूर्व पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल जी
– पूर्व पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा जी
– पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा जी (पीछे रास्ते से दल में)
– पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास जी
और उसके ऊपर सुपर CM हैं ही
– हिमन्ता विस्वा सरमा जी
अब लग रहा है कि एक – दो और पूर्व को गवर्नर बना राज्य निकाला दिया जाएगा।
Champai Soren ने BJP जाने की खबरों के बीच सोशल मीडिया अकाउंट पर कही बड़ी बात, JMM से दूर जाने की बताई वजह
जेएमएम ने अपने तंज में ये बताया है कि बीजेपी में अब एक और पूर्व मुख्यमंत्री शामिल होने वाले है, इसके बाद रघुवर दास की तरह दो अन्य नेता को किसी प्रदेश का राज्यपाल बनाया जा सकता है। इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को गोड्डा और पाकुड़ में कार्यक्रम के दौरान चंपाई सोरेन का नाम लिये बिना हमला करते हुए कहा था कि हेमंत सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अभी बहुत जल्द चुनाव का घंटी राज्य में बजने वाला है, ये चुनाव कब होगा इसकी घंटी हमारे विरोधी बीजेपी के पास है। चुनाव आयोग अब संवैधानिक संस्थान नहीं है वो अब बीजेपी की संस्था हो गई है। हम तो चुनौती देकर कहते है कि आज चुनाव कराओ कल झाड़ पोंछा मारकर इनको गुजरात भेजना होगा। ये लोग गुजरात, असम, महाराष्ट्र से लोंगो को लाकर आदिवासी-दलित-पिछड़ा-अल्पसंख्यक के उपर जहर बोने का काम, एक दूसरे से लड़ाने का काम करता है। समाज तो छोड़िये ये लोग घर फोड़ने और पार्टी तोड़ने का काम करता है। आये दिन कभी इस विधायक को खरीद ले, कभी उस विधायक को खरीद ले, और पैसा ऐसा चीज है कि नेता लोगों को भी इधर-उधर जाने में देरी नहीं लगता है, खैर कोई बात नहीं। हमारा इंडिया गठबंधन की सरकार 2019 से लगातार जनता के बीच खड़ी है।