गढ़वाः श्री वंशीधर नगर में शनिवार की देर शाम मंदिर रोड़ पर जेवर व्यापारी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर लूटने का प्रयास किया। इस घटना में व्यापारी दीपक सोनी घायल हो गया। दीपक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी।
IAS विनय चौबे के साले और ससुर नही बता पाएं कहां से आएं बैंक खातों में करोड़ों रुपये, ACB फिर से करेगी पूछताछ
ज्वेलरी विक्रेता दीपक सोनी शनिवार की शाम अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। वंशीधर मंदिर रोड़ के समीप पहुंचते ही घात लगाये तीन अज्ञात अपराधियों ने दीपक को घेर लिया और उससे बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने दीपक के पैर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गये। गोली लगने से दीपक सोनी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।






