पटना: राजधानी पटना के दानापुर में ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े शुक्रवार को 50 लाख रुपये से ज्यादा की लूट हुई है। दानापुर के सगुना मोड़ खगौल रोड़ स्थित जीवा ज्वेलरी शॉप में लूट की बड़ी घटना हुई है।
UAPA के आरोपी झारखंड के पत्रकार रूपेश कुमार सिंह को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, नक्सली संगठन से सांठगांठ का आरोप
शुक्रवार को दुकान खुलने के बाद अंगुठी देखने के बहाने बदमाश जीवा ज्वेलरी शॉप में अंदर घुसे और लूट की घटना को अंजाम दिया। दो बदमाश ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप के अंदर आये और हथियार लहाराते हुए सभी स्टॉफ को एक जगह इकट्ठा होने को कहा। इसके बाद सभी के हाथ से मोबाइल फोन ले लिया और 50 लाख रुपये के गहने और 30 हजार रुपये कैश लूटकर खगौल की ओर फरार हो गए।
झारखंड के इस गांव में एक भी पुरूष नहीं, मौत के बाद एकलौते पुरूष के अर्थी को बेटी और महिलाओं ने दिया कंधा
इसके बाद पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी गई। फिर दानापुर-1 डीएसपी भानु प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। पुलिस ने शॉप में लगे सीसीटीवी को खंगाला और स्टाफ से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान स्टाफ ने बताया कि शुक्रवार को शोरूम खुलते ही पहले दो अपराधी ग्राहक बनकर आए। एक ने कहा कि अंगूठी देखनी है। हमलोग डायमंड रिंग दिखाने लगे। इसी बीच दूसरे अपराधी ने कहा कि “रुकिए मैं अपनी भाभी को बुलाकर ला रहा हूं। वह रिंग पसंद कर देंगी।” कुछ ही देर बाद वह अपराधी अपने साथ चार से पांच सहयोगियों के साथ शॉप में घुस गया। सभी के पास हथियार थे।