पटनाः वक्फ बिल को लेकर जेडीयू के मुस्लिम नेताओं को भयंकर नाराजगी देखने को मिल रही थी। पिछले तीन चार दिनों से जेडीयू के बड़े मुस्लिम नेता मुखर होकर मीडिया के सामने वक्फ बिल की खिलाफत कर रहे थे। इन दो दिनों में जेडीयू के कई मुस्लिम नेताओं ने पार्टी भी छोड़ दी। वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम विरोधी छवि बनते देख जेडीयू ने डैमेज कंट्रोल करने का फैसला किया। शनिवार को जेडीयू के बड़े मुस्लिम नेताओं की प्रेस कांफ्रेंस पटना के पार्टी कार्यालय में बुलाई गई।
राजधानी एक्सप्रेस में महिलाओं को देखकर जवान करने लगा निवस्त्र होकर गंदी हरकत, विरोध करने पर देने लगा गंदी गालियां
जेडीयू के प्रेस कांफ्रेंस को कवर करने के लिए बड़ी संख्या में पत्रकार भी वहां पहुंचे। प्रेस कांफ्रेंस की शुरूआत सुन्नी वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष अंजुम आरा ने की। इस प्रेस कांफ्रेंस में गुलाम रसूल बलियावी के अलावा जेडीयू के वो सभी मुस्लिम नेता पहुंचे जो पिछले तीन-चार दिनों से अपनी नाराजगी वक्फ बिल को लेकर खुलकर जाहिर कर रहे थे। अंजुम आरा ने कहा कि जेडीयू ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर पांच सुझाव जेपीसी को दिये थे सभी सुझाव मान लिये गये।
‘चोलिया के हुक खोल दे राजा जी’ जैसे अश्लील गाने बज रहे है IPL में, डबल मीनिंग और महिला विरोधी गीतों से हो रही है बदनामी
प्रेस कांफ्रेंस के बाद जब पत्रकारों के सवाल पूछने का समय आया तो बिना पत्रकारों के सवाल का जवाब दिये सभी जेडीयू नेता उठकर चले गये। शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और जेडीयू नेता अफजल अब्बास से सवाल पूछा गया कि आपका क्या स्टेंड बदल गया है तो इस सवाल का बिना जवाब दिये, अपने बाएं-दाएं देखते हुए वो अपनी कार में बैठकर रवाना हो गये। पूर्व राज्य राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने भी वक्फ बिल को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब नहीं दिया। विधानपार्षद गुलाम गौस, कहकशा परवीन, सलीम परवेज समेत सभी नेताओं ने मीडिया के सवाल का जवाब नहीं दिया।
पटना में JDU के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हंगामा
पत्रकारों के सवाल का जवाब लिये बिन PC छोड़कर भागे JDU नेता@Jduonline @RJDforIndia @RJD_BiharState @JmmJharkhand @TejashwiOffice @RJD4Jharkhand @INCBihar @LJP4India @BJP4Bihar #WaqfBill #NitishKumar #Bihar pic.twitter.com/MTUgG8Q12S
— Live Dainik (@Live_Dainik) April 5, 2025
बीएसएल के गेट पर धरने पर बैठी विधायक श्वेता सिंह गिरफ्तार, अप्रेंटिस संघ की मांग को लेकर हो रहा आंदोलन
जेडीयू के प्रेस कांफ्रेंस का इस तरह से खत्म होने और हंगामे को लेकर पार्टी की खूब किरकिरी हो रही है। वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कहने वाले गुलाम रसूल बलियावी इस प्रेस कांफ्रेंस में नहीं आये थे। जेडीयू के मुस्लिम नेताओं के प्रेस कांफ्रेंस जिस तरह से खत्म हुआ उसपर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मुस्लिम नेताओं को जबदस्ती प्रेस कांफ्रेंस में बैठाया गया था और धमकी दी गई थी कि एमएलसी बने रहना है या नहीं। उन्होने कहा कि उनकी पार्टी बिल के खिलाफ कोर्ट जाएगी और उनकी सरकार आएगी तो इस बिल को कुड़ेदान में डाल देगी।