डेस्कः झारखंड के लाल और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान क्या आईपीएल से भी सन्यास लेने जा रहे है। चेन्नाई के चेपॉक स्टेडियम में दिल्ली और चेन्नई के बीच मैच के दौरान इस बात के संकेत मिले है। आईपीएल से धौनी के सन्यास लेने के अटकलों के बीच उनके माता-पिता पहली बार आईपीएल का मैच देखने क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे। चेपॉक स्टेडियम में हो रहे मैच को देखने माही के माता-पिता के साथ उनकी पत्नी साक्षी और जीवा भी पहुंचे और मैच का मजा लिया।हालांकि धौनी दिल्ली के साथ मुकाबले में कोई मैजिक नहीं कर सके और चेन्नई को दिल्ली ने 25 रनों से हरा दिया। इस मैच में धौनी ने 25 गेंदों में 30 रन की नाबाद पारी खेली।
ऋषभ पंत पर BCCI ने ठोका लाखों का फाइन, दिग्वेश राठी को मिली इस करतूत की सजा
आईपीएल 2025 में धौनी के धीमी बल्लेबाजी और उनके रोल को लेकर कई बार सवाल उठे। निचले क्रम में उनकी बल्लेबाजी टीम के हार का कारण भी बनी। चेन्नई सुपर किग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि सर्जरी की वजह से धौनी 10 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे है इसलिए वो नीचे बल्लेबाजी करने आएंगे। अपने आईपीएल कैरियर के बारे में वो अपना फैसला खुल लेने में सक्षम है।
‘चोलिया के हुक खोल दे राजा जी’ जैसे अश्लील गाने बज रहे है IPL में, डबल मीनिंग और महिला विरोधी गीतों से हो रही है बदनामी
धौनी के लिए IPL 2025 खराब रहा
इस सीजन CSK ने पहला मैच मुंबई के खिलाफ खेला था। लेकिन इस मुकाबले में धोनी आखिर में बल्लेबाजी के लिए उतरे और 2 गेंद खेले लेकिन खाता नहीं खोल सके। दूसरे मैच में RCB के खिलाफ धोनी ने 16 गेंद में 30 रन बनाए। लेकिन तीसरे मैच में राजस्थान के खिलाफ धोनी ने 11 गेंद में 16 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। उनके रोल पर सवाल भी उठे।
Home sweet Anbuden ft. The Dhonis! 🏠🏟️#CSKvDC #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/Bj1rnt1nCw
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 5, 2025