पटना : दरभंगा से सांसद रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मो० अली अशरफ फातमी ने JDU के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। फातमी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे पत्र में कहा कि मैं नैतिक मूल्यों की रक्षा हेतु जनता दल यूनाइटेड के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।
एनडीए में सीट बंटवारे की वजह से नाराज चल रहे फातमी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि वो जल्द ही घर वापसी करते हुए फातमी आरजेडी में शामिल हो सकते है। मधुबनी और दरभंगा की सीट बीजेपी के पास जाने से नाराज चल रहे फातमी ने जेडीयू छोड़ दिया है। वो आरजेडी के टिकट पर मधुबनी से चुनाव लड़ सकते है।
2019 लोकसभा चुनाव से पहले भी फातमी ने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया था और जेडीयू की सदस्यता ले ली थी। पांच साल के अंदर ही उन्होने घर वापसी कर ली है। 2019 में टिकट कटने से नाराज फातमी ने मधुबनी से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया था और बाद में जेडीयू की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। उस समय फातमी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि तेजस्वी की जितनी उम्र नहीं है उससे ज्यादा समय से मै राजनीति कर रहा हूं। उस समय गठबंधन के तहत मधुबनी की सीट मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को चली गई थी।