गया: जेडीयू की पूर्व विधानपार्षद मनोरमा सिंह के आवास पर गुरूवार को अहले सुबह एनआईए की टीम ने छापेमारी की। माना जा रहा है कि मनोरमा सिंह के घर छापेमारी नक्सल गतिविधियों को लेकर मारी गई। इस छापेमारी के दौरान एनआईए को भारी मात्रा में कैश और कई दस्तावेज मिले।
शिवदीप लांडे ने दिया इस्तीफा, पूर्णिया जोन के IG ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मनोरमा सिंह के घर जारी छापेमारी के दौरान 4.3 करोड़ कैश बरामद किया गया है। एनआईए की टीम ने नोट गिनने की मशीन और दो बक्से मंगवाये थे जिसमें बरामद नोटों को भरा गया। इसके अलावा एनआईए की टीम को 10 हथियार, डिजिटल डिवाइस और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले है।
बताया जा रहा है कि मनोरमा सिंह के घर हुई रेड में मिले दस्तावेज के आधार पर कई बड़े खुलासे हो सकते है। एनआईए की टीम ने जब छापेमारी की उस समय मनोरमा सिंह और उनका बेटा घर के अंदर ही मौजूद था। एनआईए की टीम ने उनसे गहन पूछताछ की है।