दिल्ली.. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है । वरिष्ठ कपिल सिब्बल ने हेमंत सोरेन की ओर से सर्वोच्च अदालत में पैरवी की । कपिल सिब्बल ने जानकारी दी कि हेमंत सोरेन झारखंड हाईकोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है इसलिए सुप्रीम कोर्ट इस मामले में तुरंत सुनवाई करे । कपिल सिब्बल ने ईडी पर आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन को शाम 5 बजे ही गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन ईडी ने अपने मेमो में रात बजे का समय दिया । यह गंभीर मामला है । इस पर एडिशन सालिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा हेमंत पर भी गंभीर आरोप है तो कपिल सिब्बल ने कहा कि तो चुनाव तक गिरफ्तारी होती रहेगी क्या ।
सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत की याचिका पर शुक्रवार यानि 2 फरवरी को सुनवाई का वक्त दिया है । कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने PMLA के सेक्शन 19 की सीमाएं तय कर रखी हैं फिर भी इस तरह से कैसे किसी को गिरफ्तार किया जा सकता है ।