पलामू: पांकी थाना क्षेत्र के माड़न में दो सगे भाईयों के बीच मारपीट के दौरान एक नाबालिग को गोली लग गई। घायल अवस्था में नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।
JPSC News: डिप्टी कलेक्टर के पद पर नियुक्ति देने का आदेश, डिग्री को लेकर जेपीएससी ने आवेदन किया था निरस्त
दरअसल, पांकी के माड़न गांव में दो भाईयों के बीच सड़क की जमीन को लेकर विवाद शुरू हुआ। वासुदेव राम और राजकुमार राम के बीच जमीन को लेकर मारपीट शुरू हो गई, दोनों भाईयों और उनके परिजनों के बीच हो रहे मारपीट को देखने के लिए गांव में काफी भीड़ जमा हो गई। इसी बीच किसी ने गोली चला दी, गोली मारपीट देखने के लिए खड़े एक नाबालिग को जा लगी। गोली नाबालिग के जांघ में लगी और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेस्लीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।जमीनी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है।घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया।