बोकारो: डुमरी से पहली बार विधायक बने जयराम महतो का एक और बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति बेरमो के सेमिनार को संबोधित करते हुए जयराम महतो ने कहा कि विस्थापितों को अपना हक लेने के लिए चार बच्चे की नीति को अपनाना होगा।
जयराम महतो की दादी पोते के विधायक बनने के बाद भी बेच रही है सब्जी, तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
विनोद बिहारी महतो स्टेडियम फुटबॉल ग्राउंड में लोगों को संबोधित करते हुए जयराम महतो ने कहा कि हम दो हमारे दो नहीं बल्कि हम दो हमारे चार की तर्ज पर बच्चे पैदा करें। दो बच्चों को विद्रोह की भावना के साथ तैयार करें ताकि वे अपना हक अधिकार के लिए मजबूती से लड़ सकें।उन्होंने कहा कि कोयलांचल में हजारों किसान मासूम और भोले-भाले लोग हैं जो पिछले 70 वर्षों से अपनी लड़ाई घिस-घिस कर लड़ रहे हैं। जयराम महतो ने कहा कि विस्थापित कई समूहों में विभाजित हैं। सभी को निजी महत्वाकांक्षा छोड़ एक मंच पर आना होगा। विस्थापित जिस दिन एक हो जाएंगे, उस दिन यहां के विस्थापितों का शोषण बंद हो जाएगा।
झारखंड में 3 जिलों को छोड़ सभी में आज बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट
जयराम महतो ने आगे कहा कि हमें चार बच्चों की नीति अपनानी होगी, इसमें से एक बच्चे को विद्रोही बनाना होगा। जो हक लेने के लिए जान देने को तैयार रहे। जान जाने का डर सिर्फ रैयतों को नहीं बल्कि रैयतों का हक छीनने वाले को भी होना चाहिए। उन्होने कहा कि अगर विस्थापित एकजुट नहीं हुए तो आय वाले सभी क्षेत्र कहानी बनकर रह जाएंगे। यह माफिया के कब्जे में चला जाएगा, क्योकि संवैधानिक पदों पर बैठे लोग भी उनका ही समर्थन करते है। विस्थापितों के हिस्से में सिर्फ निर्जन क्षेत्र ही बच जाएंगे।