धनबाद: जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम ने विधानसभा चुनाव को लेकर गुरूवार को उम्मीदवार का ऐलान किया। इस लिस्ट में दो नाम बेहद चर्चित और विवादास्पद थे एक कोडरमा से मनोज यादव का तो दूसरा गांडेय से अकील अख्तर रिजवान का नाम, लेकिन इन दोनों के साथ एक और नाम आने के बाद विवाद शरू हो गया वो है सिंदरी सीट से उषा देवी का नाम। उषा देवी के पति आशीष महतो को कथित ऑडियो टेप से हुए नुकसान के बावजूद उषा महतो को टिकट दिये जाने का विरोध पार्टी के केंद्रीय संगठन महासचिव शंकर महतो ने किया है।
जयराम महतो ने विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों का किया ऐलान, कल्पना सोरेन के खिलाफ रिजवान को बनाया उम्मीदवार
जयराम महतो ने सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर 14 उम्मीदवारों का ऐलान किया। जयराम की घोषणा के बाद शंकर महतो ने उषा महतो को सिंदरी से टिकट दिये जाने का विरोध शुरू कर दिया उन्होने कहा कि जिसने लोकसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम किया है उसको वही पार्टी चुनाव लड़ा रही है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होने कहा कि अब वो सिंदरी से निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगे और जीतकर दिखाएंगे।




