डेस्कः बिहार पुलिस के जवानों की नेपाल में पिटाई होने का मामला सामना आया है। सीतामढ़ी के भिट्ठामोड़ थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों की नेपाल में जमकर पिटाई हुई है। बुधवार की शाम अचानक से एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि भारत-नेपाल सीमा पर स्थित भिट्ठामोड़ थाना प्रभारी अपने दो पुलिसकर्मियों के साथ जलेश्वर नगर पालिका वार्ड नंबर-5 चौरिया पीपरा गांव गए जहां अज्ञात लोगों ने उनकी पिटाई कर दी।इस मामले में एसपी अमित रंजन ने थाना प्रभारी रविकांत कुमार को सस्पेंड कर दिया है। थाना प्रभारी बिना अनुमति के भारत की सीमा पार कर चले गए थे नेपाल।
तेजप्रताप पहले परिवार और पार्टी से बाहर निकले, अब अनुष्का के भाई आकाश यादव को पारस ने RLJP से किया निष्कासित
सूत्रों के अनुसार, शुरूआती जांच में ये बात सामने आई है कि भिट्ठामोड़ थाना प्रभारी रविकांत कुमार अपने दो सहयोगियों के साथ सीमावर्ती नेपाली क्षेत्र में दाखिल हुए। किसी मामले को लेकर अचानक विवाद शुरू हो गया और लोगों ने थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि शराब तस्कर को पकड़ने गए बिहार पुलिस के जवान की पिटाई कर दी गई।
नेपाल के सोशल मीडिया में ये दावा किया जा रहा है कि बिहार पुलिस बिना नेपाल पुलिस के अनुमति के शराब तस्कर को पकड़ने के लिए आई थी इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ और पुलिसकर्मियों की पिटाई हो गई। कुछ ये भी दावा कर रहे है कि पूरा मामला शराब तस्करी के लेन-देन से जुड़ा हुआ हो सकता है। सोशल मीडिया में ये भी दावा किया जा रहा है कि बिहार पुलिस के जवान कोई आधिकारिक दौरे पर नहीं आये थे बल्कि व्यक्तिगत कारणों से वो नेपाल में दाखिल हुए थे।
बिहार के कोचिंग सेंटर में छात्र की बेरहमी से पिटाई, शिक्षक ने बाल खींचा फिर डंडे से जमकर पीटा
मामला चाहे जो भी हो लेकिन जिस तरह से बिहार पुलिस के जवान की नेपाल में पिटाई हुई है उससे बिहार पुलिस की साख को जरूर बट्टा लगा है। सोशल मीडिया पर पुलिस पिटाई से जुड़े हुए दावों की जांच होनी चाहिए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि किसी तरह के अफवाह से क्षेत्रीय तनाव नहीं बढ़े। बिहार पुलिस और नेपाल पुलिस की ओर से अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। घायल थाना प्रभारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वरीय पुलिस अधिकारी पूरे मामले को लेकर उनसे जानकारी ले रहे है।