IPL FInal : सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की IPL फाइनल जीतने का ख्वाहिश कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सामने धराशायी हो गई । KKR ने चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में आठ विकेट से जीत हासिल कर अपना तीसरा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब जीता।
SRH की रणनीति और KKR की घातक गेंदबाजी
यह मानते हुए कि उनके गेंदबाजों को ओस से कोई समस्या नहीं होगी SRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया । क्वालिफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी ऐसा ही हहुआ था। लेकिन KKR की घातक गेंदबाजी, मिचेल स्टार्क के नेतृत्व में, SRH की योजनाओं पर पानी फेर दिया। SRH ने सीजन का सबसे कम स्कोर, मात्र 113 रन, बना पाया।
𝗖𝗛𝗔𝗠𝗣𝗜𝗢𝗡𝗦 𝗢𝗙 #𝗧𝗔𝗧𝗔𝗜𝗣𝗟 𝟮𝟬𝟮𝟰 😍🏆
The 𝗞𝗢𝗟𝗞𝗔𝗧𝗔 𝗞𝗡𝗜𝗚𝗛𝗧 𝗥𝗜𝗗𝗘𝗥𝗦! 💜#KKRvSRH | #Final | #TheFinalCall | @KKRiders pic.twitter.com/iEfmGOrHVp
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2024
KKR की तूफानी बल्लेबाजी
श्रेयस अय्यर और उनकी टीम ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए SRH को कोई मौका नहीं दिया और लक्ष्य को नौ ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया। KKR की पहली IPL जीत भी चेपॉक में 2012 में गौतम गंभीर की कप्तानी में आई थी, जो टीम के मेंटर हैं।
ICYMI!
That special run to glory 💫💜
Recap the #Final on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #KKRvSRH | #TheFinalCall pic.twitter.com/qUDfUFHpka
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2024
मैच का रोमांचक पल
सुनील नारायण ने पहले गेंद पर कमिंस की गेंद को डीप मिडविकेट स्टैंड्स में भेजकर टीम की मंशा साफ कर दी। हालांकि वह अगले ही गेंद पर आउट हो गए। वेंकटेश अय्यर ने तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर दो बड़े छक्के मारे और छठे ओवर में टी. नटराजन की गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का मारा। रहमानुल्लाह गुरबाज ने स्थिरता से खेलते हुए 39 रन बनाए, जबकि वेंकटेश ने 52 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
IPL FInal में SRH की असफलता
पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने अभिषेक शर्मा का विकेट लेकर SRH को पहला झटका दिया। वैभव अरोड़ा ने ट्रैविस हेड को आउट कर दूसरा बड़ा झटका दिया। राहुल त्रिपाठी के आउट होते ही SRH 21 रन पर तीन विकेट खो चुका था। एडेन मार्कराम ने थोड़ी देर टिककर 20 रन बनाए, लेकिन SRH की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और SRH का स्कोर 113 तक ही पहुंच सका।
— Indian cricket fan (@Kuldeep01631232) May 26, 2024
KKR की ऐतिहासिक जीत
KKR की इस जीत में मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा और आंद्रे रसेल की गेंदबाजी का अहम योगदान रहा। KKR ने साबित कर दिया कि वे बड़े मौकों के खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपने प्रशंसकों को एक यादगार जीत दी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बार फिर साबित किया कि किसी भी योजना को विफल करने के लिए एक सही रणनीति और सटीक प्रदर्शन की आवश्यकता होती है।
Nishikant Dubey का अपनों ने छोड़ा साथ, अभिषेक आनंद झा के समर्थन में उतरे बब्लू खवाड़े और पंडा समाज
लोकसभा चुनाव 2024 : महिलाओं ने वोट देने में मारी बाजी, धनबाद,गिरिडीह में आधी आबादी की पूरी भागीदारी