डेस्क: देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे हिंसा के पीछे एक बड़ी वजह पॉर्न वीडियो को माना जा रहा है। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ जो दुष्कर्म और हत्या की घटना हुई उसके लिए पॉर्न वीडियो को जिम्मेदार माना जा रहा है क्योकि उस घटना से पहले आरोपी ने हिंसक पॉर्न वीडियो देखे थे। इस घटना के बाद एक बड़ा सवाल उठ गया है कि भारत में क्या पॉर्न वीडियो एक बड़ी समस्या बन गई है। इसके साथ ही युवाओं के रोजगार के मुद्दे भी उठाये जा रहे है, कहा जा रहा है कि बेरोजगारी युवाओं के भटकाव की एक बड़ी वजह है। लेकिन जब इसको लेकर रिसर्च किया गया तो हैरान करने वाले आंकड़े सामने आये। इन आंकड़ों से पता चलता है कि देश के युवाओं को इंटररेस्ट जॉब की जगह पॉर्न वीडियो में ज्यादा है।
महिला ने सांप को बेटा समझकर पिलाया अपना दूध, सच जानने के बाद उड़ गए सबसे होश
भारत में 10 अगस्त से 20 अगस्त के बीच गुगल सर्च में पॉर्न को सर्च करने का एवरेज इन्ट्रट 90.8 प्रतिशत है जबकि 17.4 प्रतिशत भारत के युवा ने जॉब को सर्च किया है। वही 30.3 प्रतिशत ने पश्चिम बंगाल को सर्च किया। हैरान करने वाली बात ये है कि गुगल पर इस बीच में पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप वीडियो को भी सर्च किया जो बेहद शर्मनाक और हैरान करने वाली बात है। यही नहीं कुछ लोगों ने मृत महिला डॉक्टर का नाम लिखकर उसके रेप का वीडियो खोज रहे है। कुछ लोग पीड़ित महिला की तस्वीर और उसका नाम लिखकर वीडियो को सर्च किया। पिछले 6 महीने में गुगल पर पॉर्न सर्च करने का एवरेज इंटरेस्ट 84.1 प्रतिशत और 16.6 ने जॉब सर्च किया।
कहा हैं चतरा का अल कायदा आतंकी अबू सुफियान ? गिरफ्तार करने में अभी तक पुलिस कैसे ही नाकाम ?
भारत सरकार ने पॉर्न से जुड़ी 857 वेबसाइट को बैन किया हुआ है लेकिन इसके बाद भी स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने वाले लगभग 90 प्रतिशत लोग अपने मोबाइल फोन पर पॉर्न वीडियो देख लेते है। अमेरिका और ब्रिटेन के बाद सबसे ज्यादा भारत में पॉर्न वीडियो देखे जा रहे है। भारत में 18 से 24 साल के 44 प्रतिशत युवा हफ्ते में कम से कम दो बार अपने मोबाइल पॉर्न वीडियो देख है। 24 से 34 वर्ष के 41 प्रतिशत युवा अपने फोन पर पॉर्न वीडियो देखते है। 35 से 44 साल के 6 प्रतिशत और 45 से 54 साल के 3 प्रतिशत युवा अपने फोन पर पॉर्न वीडियो देख रहे है।
शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास, वीडियो जारी कर किया ऐलान
पिछले दो सालों में भारत में 80 प्रतिशत से ज्यादा पॉर्न वीडियो सर्च किये गए है, जबकि जॉब को करीब 20 प्रतिशत सर्च किया गया। भारत में पॉर्न हब वेबसाइट पर एक यूजर औसतन 8 मिनट 22 सेकेंड तक ऑनलाइन रहता है। असम में एक यूजर 9 मिनट 55 सेकेंड, बिहार में 9 मिनट 29 सेकेंड, राजस्थान में 9 मिनट 16 सेकेंड, चंडीगढ़ में 9 मिनट 08 सेकेंड और पश्चिम बंगाल में 9 मिनट 05 सेकेंड तक पॉर्न देखने के लिए एक्टिव रहता है।