डेस्कः भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास का फैसला किया है। धवन ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सन्यास का ऐलान किया। भारतीय क्रिकेट टीम में धवन गब्बर के नाम से जाने जाते रहे है।
As I close this chapter of my cricketing journey, I carry with me countless memories and gratitude. Thank you for the love and support! Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/QKxRH55Lgx
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 24, 2024
जमशेदपुर में कल्पना सोरेन के सामने हेमंत सोरेन ने कान पकड़कर मांगी माफी, जानें पूरा मामला
शिखर धवन ने अक्टूबर 2010 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक के साथ आगाज किया था। 2021 में उन्हे अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा गया था। भारत के लिए धवन ने 102 वन डे, 29 टेस्ट और 28 टी-20 मैच खेले है।वह आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए दिखे थे, लेकिन इंजरी के कारण कई मैच नहीं खेल पाए।हालांकि शिखर आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं क्योंकि उन्होंने आईपीएल से संन्यास को लेकर अपने वीडियो में कोई बात नहीं कही।
धवन ने भारत के लिए कुल 269 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 10867 रन बनाए. धवन ने टेस्ट में 34 मुकाबले खेल,जिसकी 58 पारियों में 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए। वहीं वनडे के 167 मुकाबलों में 44.11 की औसत से 6793 रन और टी20 के 68 मैचों में 1759 रन बनाए। धवन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 24 शतक और 44 अर्धशतक जड़े हैं.धवन इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेला था। इस मुकाबले में वो महज 3 रन बना सके थे।