डेस्कः अमूल, मदर डेयरी जैसे बड़े ब्रांड के बाद अब सुधा डेयरी ने भी दूध के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) ने सुधा डेयरी के दूध के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। नई कीमतें 22 मई, 2025 से लागू होंगी।
BJP सांसद ढुलू महतो पर आय से अधिक संपत्ति का केस करने वाले के घर चला बुलडोजर, BCCL ने अवैध कब्जे को लेकर की कार्रवाई
अब सुधा दूध के लिए 2 से 3 रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त चुकाने होंगे। सुधा गोल्ड फुल क्रीम दूध की कीमत 62 रुपये से बढ़कर 65 रुपये प्रति लीटर हो गई है। सुधा शक्ति दूध अब 55 रुपये के बजाय 57 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। सुधा काऊ मिल्क की कीमत भी 52 रुपये से बढ़कर 54 रुपये प्रति लीटर हो गई है। हालांकि, सुधा घी, दही, लस्सी और पेड़ा जैसे उत्पादों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पटना का घूसखोर दारोगा गिरफ्तार, निगरानी ने 50 हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ किया अरेस्ट
कॉम्फेड ने सुधा डेयरी के दाम में मूल्य वृद्धि का ठीकरा महंगाई पर फोड़ा है।उत्पादन लागत में बढ़ोतरी, पशुचारा की कीमतों में इजाफा और वितरण खर्च में वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया गया है। बताया गया कि महंगाई की वजह से दूध के दाम बढ़ाना आवश्यक हो गया था।अब सुधा दूध के सभी ब्रांड में 2 से 3 रुपये का इजाफा किया गया है। बता दें कि इससे पहले अमूल डेयरी ने भी मूल्य वृद्धि का फैसला लिया था। अमूल के दूध का दाम (01 मई, 2025) से 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की थी। मूल्य वृद्धि का असर अमूल स्टैंडर्ड दूध, भैंस के दूध, गोल्ड, स्लिम एंड ट्रिम, टी-स्पेशल, ताजा और गाय के दूध पर पड़ा था। 36 रुपये में मिलने वाले फुल क्रीम भैंस के दूध की कीमत 37 रुपये कर दी गई थी। अमूल ने मदर डेयरी की ओर से मूल्य वृद्ध के बाद फैसला लिया था।