रांचीः लालपुर थाना की पुलिस ने फर्जी लाइसेंस के आधार पर हथियार की तस्करी करने वाले को गिरफ्तार किया है। फर्जी लाइसेंस के आधार पर पुलिस ने करमटोली से रामपुकार राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके पास से राइफल, गोली, फर्जी लाइसेंस समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है।
नाबालिग को अगवा कर छह युवकों ने किया गैंगरेप, बेहोश होने के बाद मृत समझकर पीड़ित को जंगल में फेंक दिया
पटना आर्म्स सेल की टीम को जानकारी मिली थी कि रामपुकार राय और उसका भाई जयपुकार राय फर्जी लाइसेंस बनाकर हथियार खरीदकर उसकी तस्करी करता हैं। 9 मई को आर्म्स सेल की टीम पटना से रांची पहुंची और लालपुर थाना पुलिस के साथ रामपुकार राय और जयपुकार राय पर प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद रामपुकार राय के करमटोली स्थित घर पर छापेमारी की गई। वहां से राइफल समेत 83 गोली, बीएसएफ का फर्जी आईडी कार्ड, फर्जी सर्विस सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और अन्य संदिग्ध चीजों को जब्त किया।
हेमंत सोरेन और कल्पना की पूजा करते तस्वीर पर धर्म विशेष को लेकर की टिप्पणी, आदिवासी समाज के अपमान को लेकर कार्रवाई की मांग
10 मई को पुलिस ने रामपुकार राय को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में रामपुकार राय ने बताया कि उसके भाई जयपुकार ने जम्मू-कश्मीर से फर्जी तरीके से हथियार का लाइसेंस बनवाया था। जिसका इस्तेमाल वो हथियार और गोली खरीदने के लिए करता था। 2020 में बिहार के शाहपुर थाने ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस अब रामपुकार के भाई जयपुकार की तलाश कर रही है।