पटनाः भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निगरानी की टीम ने राजधानी पटना में पदस्थापित घूसखोर दारोगा को गिरफ्तार किया गया है। निगरानी की टीम ने एक महिला की शिकायत पर पटना के शास्त्रीनगर थाने में तैनात दारोगा अजीत कुमार को घूस लेते रंगे हाथ अरेस्ट किया है।
बिहार में BDO और कार्यपालक सहायत 1.50 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने की कार्रवाई
भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए निगरानी की टीम ने मंगलवार को अररिया के रानीगंज में घूसखोर बीडीओ को गिरफ्तार किया था और अब बुधवार को पटना में पदस्थापित दारोगा को गिरफ्तार किया है।अवर निरीक्षक अजीत कुमार शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला नूरजहां से रिश्वत ले रहा था। नूरजहां अपने बेटे का नाम एक केस में गलत तरीके से शामिल किये जाने के बाद उसका नाम हटाने के लिए दारोगा से गुजारिश कर रही थी। अजीत कुमार ने महिला से 50 हजार रुपए की डिमांड की। इसके बाद महिला ने इसकी शिकायत निगरानी से कर दी। निगरानी की टीम ने महुआबाग इलाके से दारोगा अजीत कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ अरेस्ट कर लिया।