बेरमोः झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष और प्रत्याशी जयराम महतो का धुंआधार प्रचार अभियान जारी है । उन्होंने बेरमो में खुली चुनौती देते हुए ऐलान किया कि वे जीतेंगे तो अधिकारी अपना तबादला करवा लेंगे । जयराम महतो ने इशारों-इशारों में भ्रष्ट अधिकारियों को चेतावनी भी दी।
डर सबको लग रहा है।@JLKMJHARKHAND pic.twitter.com/qRlCIF9dRj
— Tiger jairam mahto (@JairamTiger) November 2, 2024
अपनी पार्टी के साथियों और प्रत्याशियों के दल-बदल और नामांकन रद्द होने का असर जयराम महतो के चेहरे पर नज़र नहीं आ रहा है । डुमरी और बेरमो से प्रत्याशी के तौर पर वे लगातार दौरे कर रहे हैं । माना जा रहा है कि युवाओं में जयराम महतो को लेकर खासा उत्साह है।