ICC T20 World Cup : भारत बनाम पाकिस्तान का मैच हो और रोमांचक न बने, ऐसा शायद ही संभव है। टी20 विश्व कप के इस मैच में भारत ने केवल 119 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान की टीम को हराने में कामयाब रहे। भारत की इस जीत में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप की अहम भूमिका रही। इस हार के बाद पाकिस्तान के लिए अगले चरण में पहुंचना मुश्किल हो गया है।
ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह रहे मैच के हीरो
जब पूरी टीम 119 रन बनाती है और उसमें से एक खिलाड़ी अकेले 42 रन बनाता है, तो उसकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है। ऋषभ पंत ने इस मैच में तीन बेहतरीन कैच भी पकड़े, जिसमें से एक निर्णायक ओवर की पहली गेंद पर था।
बुमराह के ख़िलाफ़ रिज़वान का शॉट बना हार का कारण
लो स्कोरिंग मैच में जब विपक्षी टीम को छह रन प्रति ओवर की जरूरत हो और उनके पास 9 विकेट बचे हों, तो मैच हाथ से निकलता हुआ दिखता है। लेकिन जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर तीन विकेट लिए और मैच के महत्वपूर्ण 19वें ओवर में सिर्फ तीन रन देकर इफ़्तिख़ार अहमद का विकेट लिया।
मोहम्मद रिज़वान का विकेट रहा टर्निंग प्वाइंट
भारतीय टीम की पारी 80 के स्कोर पर लड़खड़ाती दिखी। 89 के स्कोर पर तीन विकेट के बाद पूरी टीम 119 पर आउट हो गई। पाकिस्तान भी इसी स्थिति में था। रिज़वान टिक कर बल्लेबाजी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वे टीम को जीत दिला देंगे। 15वें ओवर में जब पाकिस्तान का स्कोर 80 पर तीन विकेट था, तब बुमराह ने रिज़वान को बोल्ड कर दिया, जिससे 119 का लक्ष्य भी पहाड़ जैसा बन गया। 11 से 15 ओवर के बीच पाकिस्तान ने सिर्फ 17 रन बनाए, जिससे दबाव बढ़ा और रिज़वान का जोखिम भरा शॉट उनकी हार का कारण बना।
पाकिस्तान के लिए आगे की राह कठिन
विश्व कप की शुरुआत में ऐसा लगा था कि भारत और पाकिस्तान एक आसान ग्रुप में हैं, जहां दोनों टीमें आसानी से सुपर 8 में पहुंच जाएंगी। लेकिन जब USA ने पाकिस्तान को हराया तो स्थिति बदल गई। अब ग्रुप ए में भारत और USA के पास चार-चार अंक हैं, जबकि पाकिस्तान के पास दो ही मैच बचे हैं। अगर USA एक भी मैच जीतता है तो पाकिस्तान विश्व कप से बाहर हो सकता है। USA का अगला मैच आयरलैंड और भारत के खिलाफ है। ऐसे में पाकिस्तान को अगले दो मुकाबलों में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी ताकि उनके लिए सुपर 8 का रास्ता खुल सके।