रांचीः निलंबित आइएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे के ससुर सत्येंद्र नाथ त्रिवेदी व साला शिपिज त्रिवेदी के जवाब से एसीबी संतुष्ट नहीं है। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में विनय कुमार चौबे के सहयोगी के रूप में दोनों ने करोड़ों रुपये के काले धन की हेराफेरी कर सफेद बनाने का प्रयास किया।नकदी के अलावा बैंक खातों में भी करोड़ों रुपये की लेन-देन की। जब एसीबी ने उनसे उन रुपये का हिसाब मांगा तो वे नहीं दे पाए। अब एसीबी उन्हें दोबारा समन कर पूछताछ के लिए बुलाएगी। कई अहम सूचनाओं व साक्ष्यों का एसीबी को सत्यापन करना है, जिसके लिए आरोपितों से एक-एक पूछताछ करना आवश्यक है।
विनय चौबे और उनकी पत्नी की मुश्किलें और बढ़ी, रांची के जगन्नाथपुर थाने में पांचवां मामला दर्ज
एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में 24 नवंबर को रांची स्थित एसीबी थाना में कांड संख्या 20/2025 दर्ज की थी। इसमें निलंबित आइएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे सहित सात को आरोपित बनाया गया था। इनमें चौबे के अलावा उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता, ससुर सत्येंद्र नाथ त्रिवेदी, साला शिपिज त्रिवेदी, साला की पत्नी प्रियंका त्रिवेदी, सहयोगी विनय कुमार सिंह, सहयोगी विनय कुमार सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह शामिल थे।
IAS विनय चौबे के रिश्तेदारों पर ACB का शिकंजा,ससुर सत्येंद्र नाथ त्रिवेदी और साले शिपिज को जारी किया समन
इन सातों आरोपितों के विरुद्ध एसीबी ने अवैध तरीके से धन संग्रह करने, कमीशन प्राप्त करने व काले धन को विभिन्न माध्यमों से निवेश करने का साक्ष्य पाया था। निलंबित आइएएस विनय कुमार चौबे के विरुद्ध शराब घोटाले में एक, जमीन घोटाले में दो व आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज है। शराब व जमीन घोटाला से चौबे ने अकूत संपत्ति अर्जित की है, जिसकी जांच एसीबी कर रही है।
ढुल्लू महतो पर उंगली डाल कर देखे आपकी कुर्सी खत्म हो जाएगी, JMM ने बाबूलाल मरांडी को दी चुनौती
ससुर के खाते में अज्ञात बैंक खातों से भी आए थे रुपये
एसीबी ने अब तक की जांच में पाया है कि निलंबित आइएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे के ससुर सत्येंद्र नाथ त्रिवेदी के बैंक आफ इंडिया स्थित खाते में अज्ञात बैंक खातों से भी रुपये आए हैं। ये रुपये करोड़ों में हैं। एसीबी ने जब उक्त राशि के बारे में उनसे पूछा तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
बिल्डर विजय जैन से मांगी गयी एक करोड़ की रंगदारी, अमन साहू गैंग के राहुल सिंह के नाम से आया इंटरनेट कॉल
चौबे की पत्नी को नेक्सजेन से करोड़ों रुपये का भुगतान
इससे पहले यह तथ्य भी सामने आ चुका है कि विनय चौबे के करीबी विनय सिंह की कंपनी नेक्सजेन से IAS विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता को करोड़ों रुपए दिए गए हैं। जिसे कंसल्टेंसी फीस के रूप में दिखाया गया है। उक्त सभी लोगों को एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति से जुड़े केस में नामजद अभियुक्त बनाया है। सभी पर एसीबी ने सोमवार को कांड संख्या 20/2025 दर्ज की है।जिसकी जांच की जा रही है। चौबे के साला शिपिज त्रिवेदी व साला की पत्नी प्रियंका त्रिवेदी के खातों में भी अज्ञात खातों से रुपये आए हैं, जिसकी जानकारी एसीबी जुटा रही है। अब तक आरोपितों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। एसीबी एक-एक कर सभी आरोपितों से उनका पक्ष जानेगी।







