रांची: प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बुधवार को आईएएस मनीष रंजन से जुड़े मामले को लेकर रांची में छापेमारी की। अयोध्यापुरी के रोड़ नंबर-एक में बैंक अधिकारी सौरभ कुमार के घर पहुंचकर मनीष रंजन से जुड़े कागजातों को खंगाला।
Jharkhand के एक बड़े नेता Honey Trap के शिकार, रांची से दिल्ली तक चर्चा का बाजार गर्म
प्रर्वतन निदेशालय की टीम बैक अधिकारी के घर ठाकुर नाम के एक व्यक्ति से जुड़े कागजातों को खंगालने में लगी है। इस बात की भी चर्चा है कि कुछ फोन कॉल्स के डिटेल्स भी एजेंसी के हाथ लगे है। दूसरी ओर रातू रोड़ के पिस्का मोड़ स्थित तेल मिल गली में रहने वाले ठेकेदार प्रशांत सिंह और डेंटिस रवि कुमार के घर छापेमारी की। करीब तीन घंटों तक इनके आवास पर छापेमारी कर कागजातों की छानबीन की। आईएएस मनीष रंजन से इन दोनों के करीबी रिश्ते बताये जाते है।
कमीशन टेंडर घोटाले में गिरफ्तार मंत्री आलमगीर आलम को ईडी की टीम ने 15 मई को गिरफ्तार किया था। इससे पहले 6 मई को ईडी ने मंत्री के ओएसडी रहे संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम के घर छापेमारी कर 32 करोड़ रूपये कैश बरामद किये थे। इस मामले में हुई दो दिनों तक कार्रवाई के बाद ईडी ने 37 करोड़ रूपये कैश बरामद किये थे।
मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग के सचिव रहे मनीष रंजन को समन जारी किया था। ईडी ने उनसे 28 मई को पूछताछ की थी उसके बाद उन्हे फिर 3 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुमका में सभा के दौरान कहा था कि यहां शराब के नाम पर खूब लूट हुई है और 4 जून के बाद ईडी इस मामले पर और कार्रवाई करेगी। इसके बाद 29 मई को ही ईडी ने रांची में दो ठिकानों पर रेड की है।