रांचीः झारखंड के आईएएस अधिकारी मनीष रंजन ईडी के सामने पेश नहीं हुए । प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें चौबीस मई को पेश होने का सम्मन दिया था । मनीष रंजन ने इस संबंध में ईडी को एक पत्र लिख कर अगली तारीख की मांग की है । उन्होंने अपने राजस्व कर्मी अनिल कुमार को भेजकर ईडी कार्यालय में लेटर रिसीव करवाया है । जिसमें ईडी के समक्ष आज उपस्थित नहीं होने की जानकारी दी गई है ।
6 मई को ईडी कर चुकी है करोड़ों रुपए जब्त
6 मई को मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी और उनके नौकर जहांगीर आलम के घर ईडी ने छापेमारी की थी। दो दिनों तक इस मामले में हुई छापेमारी के दौरान 37 करोड़ रूपये से ज्यादा के कैश और कमीशन के लेन देन को लेकर नोटों के बीच कई पर्चियां और कई दस्तावेज भी मिले थे। इन दस्तावेजों में कमीशन के रूप में दी जाने वाली रकम का भी जिक्र था। ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के मामले को लेकर संजीव लाल और जहांगीर आलम के घर छापेमारी की गई और उसके बाद ईडी ने समन देकर मंत्री को बुलाया और 14 मई को उन्हे गिरफ्तार कर लिया।