डेस्कः सोशल मीडिया का असर परिवार और समाज पर नकारात्मक भी पड़ रहा है इसका ताजा मामला बिहार के पूर्णिया में देखने को मिला जहां कटिहार के एक दंपत्ति के लिए सोशल मीडिया मुसीबत बन गया। परिवार परामर्श केंद्र में पहुंची पत्नी ने जो बातें कही उसको सुनकर सभी हैरान रह गये।
शराब को लेकर दंपत्ति के बीच तीखी नोकझोंक,पत्नी की पिटाई से हो गई पति की मौत
पत्नी का दिनभर इंस्टाग्राम और फेसबुक देखना और अलग-अलग पोज देकर फोटो पोस्ट करना एक पति को नागवार गुजरा। कटिहार के रहने वाले पति पत्नी पुलिस परिवार परामर्श केंद्र पहुंचे जब पत्नी ने कहा कि वो पति को छोड़ सकती है लेकिन सोशल मीडिया नहीं। ये सुनकर सभी आश्चर्य से एक दूसरे को देखने लगे।
शिक्षिका ने अश्लील भोजपुरी गाने पर बनाया रील्स, सोशल मीडिया पर हो रहा है तेजी से वायरल
दरअसल, कटिहार के रहने वाले एक युवक ने केंद्र में शिकायत की थी कि उनकी शादी के 5 साल हो चुके हैं, लेकिन एक भी संतान नहीं है। पत्नी मायके चली गई है और आने को तैयार नहीं है। जब पत्नी को केंद्र बुलाया गया तो उसने केंद्र के समक्ष कहा कि उनकी शादी के 5 साल भी कोई संतान नहीं हुआ है इसके लिए पति जिम्मेदार है। महिला ने केंद्र में डॉक्टर की जांच रिपोर्ट भी पेश की। लेकिन उस रिपोर्ट से यह पता नहीं चल रहा था कि कमी पति में है या पत्नी में। पति ने आरोप लगाया कि पत्नी दिनभर इंस्टाग्राम और फेसबुक देखती रहती है। अपना अलग-अलग पोज का फोटो पोस्ट करती है, जो मुझे मंजूर नहीं है। पति ने पत्नी पर किसी दूसरे पुरूष के साथ नजदीकी का भी आरोप लगाया। पति ने कहा कि सोशल मीडिया से मना करने पर पत्नी उलझने लगती है। पत्नी के पोज वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने से उनके परिवार के लोग और दोस्त मजाक उड़ाते है। तभी पत्नी ने कहा कि मुझे इंस्टाग्राम व सोशल मीडिया देखना और फोटो पोस्ट करना अच्छा लगता है। मैं पति को छोड़ सकती हूं लेकिन सोशल मीडिया देखना और उसपर पोस्ट करना नहीं छोड़ सकती।
DGP अनुराग गुप्ता के एक पत्र से मचा हड़कंप, दागी पुलिस अफसरों की सूची मांगी
पुलिस परिवार परामर्श कंेंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक ने बताया कि सोशल मीडिया से लोगों को फायदा पहुंच रहा है तो कई लोगों की मानसिकता पर भी इसका दुष्प्रभाव हो रहा है। सोशल मीडिया के कारण लोगों के बसे हुए परिवार बिखर रहे है और पति व पत्नी के रिश्ते भी टूट रहे है। दीपक ने बताया कि महिला को काफी समझाने के बाद भी वह नहीं मानी और वे कहने लगी कि चाहे जो कुछ भी हो जाए वे सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करना नहीं छोड़ेंगी। इसके लिए पति और परिवार को भी छोड़ना पड़े तो वह यह सब त्यागने को तैयार है। जब दोनों के बीच आपस में सुलह नहीं हो सका तो केंद्र ने दोनों को न्यायालय जाने के लिए कहा।