डेस्कः कैराना से लोकसभा सांसद इकरा हसन के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी से समाजवादी पार्टी आक्रोशित है। सपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने करणी सेना के नेता ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा के खिलाफ कटघर थाने में FIR कर ली है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से योगेंद्र राणा का फोन स्विच आफ है। वह फरार बताया जा रहा है।
रिंकू सिंह की मंगेतर सांसद प्रिया सरोज ने की धान की रोपनी, दोस्तों के साथ खेत में उतरी, देखिये VIDEO
समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा की महानगर अध्यक्ष सुनीता सिंह की तहरीर पर दर्ज हुए केस में आरोप लगाया है कि यह टिप्पणी न केवल मानहानिपूर्ण थी, बल्कि एक महिला के प्रति अशोभनीय भाषा का प्रयोग भी किया गया। इसके साथ ही आईटी एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं। योगेंद्र राणा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि इकरा हसन मुझसे निकाह कबूल कर लें। मेरे घर आकर नमाज भी पढ़ें। एमआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भी आपत्तिजनकर भाषा का इस्तेमाल करते हुए राणा ने कहा कि वह मुझे जीजा स्वीकार कर लें।

नीतीश के चहेते मंत्री और डिप्टी सीएम में हुई NDA बैठक में बकझक, मुख्यमंत्री देखते रहे तमाशा
मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र निवासी और स्वयं को करणी सेना का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बताने वाले ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया और एक पोस्ट साझा की। इसमें सांसद इकरा हसन और एआईएमआईएम नेता ओवैसी भाइयों के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं। इसमें योगेंद्र राणा कह रहा है कि मैं सपा सांसद से निकाह कबूल फरमाता हूं। मेरे साथ निकाह को वह भी कबूल करें। वह मेरे घर में नमाज पढ़ सकती हैं। नमाज से मुझे कोई दिक्कत नहीं है। शर्त ये भी है कि मैं हिंदू रहूंगा और टीका लगाऊंगा। इसके साथ ही एक पोस्ट में भी इसी तरह की बातें लिखीं।
करणी सेना के उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने की सपा सांसद इकरा हसन जी पर अभद्र फेसबुक पोस्ट, बनाया आपत्तिजनक वीडियो!
विवाद पर पोस्ट डिलीटकर भागा!
बोला – “ओवैसी मुझे जीजा कहें, मैं इकरा हसन से निकाह कुबूल फरमाता हूँ”@Uppolice pic.twitter.com/l920JAFegm
— Vishal JyotiDev Agarwal 🇮🇳 (@JyotiDevSpeaks) July 19, 2025
सिमडेगा में नाबालिग छात्रा से दो दिनों तक रेप, अश्लील फोटो और वीडियो बनाया, मुख्यमंत्री ने कहा-ऐसी घटना बर्दाश्त के काबिल नहीं
पोस्ट वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी कार्यालय पहुंच कर विरोध जताया और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। उसी दौरान कृष्णापुरम कॉलोनी निवासी सुनीता सिंह ने थाने में तहरीर दी, जिसमें उन्होंने फेसबुक यूजर ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा पर आरोप लगाया कि उसने अपने अकाउंट से महिला सांसद के खिलाफ अत्यंत अभद्र और व्यक्तिगत टिप्पणी की है, जिससे उनकी गरिमा को ठेस पहुंची है और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास हुआ है।
नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा, निशांत को बना दें मुख्यमंत्री, राबड़ी देवी ने CM को दी सलाह
सुनीता सिंह ने तत्काल मुकदमा दर्ज करने, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उसका सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक कराने की मांग की। तहरीर के आधार पर कटघर पुलिस ने बीएनएस की धारा 79 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना), धारा 356(2) (आपराधिक मानहानि) और आईटी एक्ट की धारा 67 (आपत्तिजनक सामग्री सोशल मीडिया पर प्रसारित करना) के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
Mumbai Train Blasts:ट्रेन ब्लास्ट के सभी 12 आरोपी बरी, 180 लोगों की हुई थी मौत
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के अनुसार कटघर थाने में कृष्णापुरम निवासी महिला सुनीता सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने योगेंद्र सिंह पर सांसद के बारे में अभद्र और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए फेसबुक पर पोस्ट डालने का आरोप लगाया है। विवेचना के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान में JCB से गर्भवती को ले जाना पड़ा अस्पताल, सोचने पर मजबूर कर देगा VIDEO
सांसद और पूर्व सांसद भी जता चुके हैं विरोध, किए हैं कार्रवाई की मांग
मुरादाबाद। कैराना सांसद इकरा हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के मामले में समाजवार्टी पार्टी लगातार विरोध जता रही है। मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा ने इसे सांसद के साथ ही पूरे महिला समाज का अपमान बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन भी अपना विरोध जता चुके हैं। उन्होंने कहा था कि यह पोस्ट केवल एक महिला सांसद का अपमान नहीं वरन पूरे लोकतंत्र का अपमान है। सवार उठाया था कि जब सरकार महिलाओं के सम्मान की बात करती है, तो एक निर्वाचित महिला सांसद को सार्वजनिक मंच से निशाना बनाए जाने के बाद भी मौन क्यों है? पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने मांग की थी कि सुप्रीम कोर्ट स्वयं मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई कराए।







