रांचीः हेमंत सोरेन की सरकार ने महिलाओं को लेकर बहुत ही गंभीर है। महिला सुरक्षा से लेकर योजनाओं के लाभ में महिलाओं की भागीदारी को लेकर समय समय पर सरकार कदम उठाती रही है। झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की सफलता के बाद अब सरकार छात्राओं को अलग अलग योजनाओं से जोड़कर उनके पढ़ाई की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के साथ साथ आर्थिक रूप से उन्हे सबल बनाने का भरपूर प्रयास कर रही है।
उमाशंकर अकेला कांग्रेस में शामिल होने के लिए लगा रहे है दिल्ली के चक्कर, इरफान अंसारी ने केसी वेणुगोपाल से कराई मुलाकात
हेमंत सोरेन की सरकार अब छात्राओं को पढ़ाई लिखाई की सुविधा देने के साथ साथ यात्रा भत्ता देने की तैयारी कर रही है। कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को प्रति माह एक हजार रुपया यात्रा भत्ता हेमंत सोरेन की सरकार देने जा रही है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने इसको लेकर विभाग को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है। विभाग की ओर से प्रस्ताव आने के बाद छात्राओं को 1000 रुपया यात्रा भत्ता देने का प्रस्ताव कैबिनेट में भी जल्द लाया जाएगा। मंईयां सम्मान योजना के बाद हेमंत सोरेन सरकार की ये पहल नई सरकार का सबसे बड़ा मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है।