चाईबासाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुवा गोली कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और परिसंपत्तियों का वितरण किया । चाईबासा के गुवा के फुटबॉल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में हेमंत सोरेन केंद्र की सरकार पर जबरदस्त हमला किया और झारखंड के साथ नाइंसाफी करने का आरोप लगाया ।
हेमंत सोरेन आठ सितंबर १९८० को हुए गुवा गोली कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए झारखंड आंदोलन को याद किया । गौरतलब है इसी दिन गुवा में बिहार की मिलिट्री पुलिस ने अस्पताल में घुस कर आठ आदिवासियों की निर्मम हत्या कर दी थी । इसी घटना के बाद अलग झारखंड राज्य की मांग की आग भड़क गई ।
हेमंत सोरेन कई गांवों को सामुदायिक वन पट्टा दिया और साथ ही जोड़ा बैल और ट्रैक्टर भी लाभुकों को सौंपा । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंईंया सम्मान योजना का लाभ बताते हुए वादा किया अगली बार हर घर में एक लाख रुपए सरकार देगी । हेमंत ने झारखंड में पीएम आवास योजना का पैसा नहीं देने का भी जिक्र किया
चंपाई सोरेन के बीजेपी जाने के बाद हेमंत सोरेन का दूसरा बड़ा कार्यक्रम इस इलाके में था । दीपक बिरुआ, सुखराम उरांव समेत कई विधायकों की मौजूदगी की जरिए हेमंत ने जेएमएम की एकता दिखाने की कोशिश की । जोबा मांझी ने भी मंच से शहीदों को याद किया औ उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
https://youtu.be/IGwF0J0LSLk