Hemant Soren New Look नए लुक में नजर आए । जी हां होटवार स्थित बिरसा मुंडा कारागार से अपने चाचा के श्राद्ध में शामिल होने आए हेमंत सोरेन बिल्कुल बदले हुए नजर आए। बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ उनमें गुरुजी के शुरुआती दिनों के झलक नजर आई । देखिए तस्वीरें
हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक शायरी लिख कर विरोधियों को संदेश देने की भी कोशिश की गई है । हेमंत ने लिखा कि
उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है
मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन को अपने चाचा के श्राद्ध में शामिल होने के लिए कोर्ट ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच शामिल होने की इजाजत दी है ।
हेमंत सोरेन को मीडिया से बात करने की मनाही है । वे श्राद्ध कार्यक्रम खत्म होने के बाद वापस बिरसा मुंडा कारागार चले जाएंगें।