बोकारोः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोकारो में 1240.57 करोड़ के योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास किया। उन्होने बोकारो के चास में 500 बेडेड मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ललपनिया में 50 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्लांट का शिलान्यास किया।इस अवसर पर उन्होने कहा कि पता नहीं बोकारो जिला को कौन सा रोग लग गया है। यहां बड़ा उद्योग होने के बाद भी लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते चले गए।राज्य में जहां भी आर्थिक गतिविधियां होती हैं। इसको लेकर बड़े पैमाने पर लोग विस्थापित भी होते रहे हैं, उन्हें जो हक-अधिकार प्राप्त होना चाहिए, वह ना व्यक्तिगत रूप से ना ही सरकारी रूप से केंद्र के सहयोग से मिला।
JSSC अभ्यर्थियों और आदिवासी नेताओं से PM मोदी करेंगे मुलाकात, हेमंता बिस्व सरमा का बयान
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान जल एवं स्वच्छता के क्षेत्र में झार-जल एप्प के माध्यम से कार्य करने के लिए 26, 600 जलसहियाओं को Smart Phone हेतु ₹12 हजार की राशि डीबीटी के जरिए भेजी।हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को सबोधित करते हुए कहा कि गांव, किसानों की समृद्धि, गरीब- गुरबा आगे कैसे बढ़े इस पर कार्य कर रहे हैं। आज बड़े पैमाने पर गांव के लोग खुशियों से झूम रहे हैं। राज्य की आधी आबादी को हम लोगों ने महिला सम्मान योजना से जोड़ा जो इस देश में इतिहास बना है, इससे 50 लाख महिलाओं को जोड़ा गया।पहले अगर कोई मजदूर दूसरे राज्य या विदेश में फंस गया तो उसे वापस लाने में बड़ी कठिनाई होती थी। लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है। अब दुनिया के किसी भी कोने में मजदूर रहे, आपकी सरकार उन्हें सुरक्षित लेकर आती है।हम लोग निरंतर गरीब-गुरबा की सेवा, वृद्धों को पेंशन, महिलाओं को सम्मान राशि, नौजवानों को पढ़ने-लिखने में सहयोग, किसानों का ऋण माफी समेत अन्य कार्य हुआ। गरीबों का 200 यूनिट तक का बकाया बिजली बिल माफ कर दिया और 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दी है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हर गांव की आवाज मेरे कानों तक आती है। मैं लगातार कुछ ना कुछ कार्य में लगातार लगा हूं। महिलाओं, युवाओं, बच्चियों समेत अन्य के लिए कुछ ना कुछ कार्ययोजना के साथ राज्य के समग्र विकास की एक लंबी लकीर खींचने के प्रयास में हम हैं।मेरे मंत्री रहते आप सभी की नियुक्ति हुई थी। मेरे सरकार में नहीं रहने के बाद तत्कालीन सरकार ने आपकी क्या मदद की? यह मुझे नहीं पता। हां, मैं यह बात जरुर जानता हूं कि आपकी यह सरकार संवेदनशील है। सरकार विशुद्ध रूप से मूलवासियों-आदिवासियों की सरकार है।बहुत सारी अपेक्षाएं आप लोगों की थी, निश्चित रूप से कई अपेक्षाओं को पूरा करने में सरकार सफल हुई है। आपको फिर से विभाग की ताकतवर कड़ी बनाना हमारा उद्देश्य है।विभिन्न माध्यम से शुद्ध जल पहुंचाने का कार्य हो रहा है। कई जगहों से शिकायत मिल रही है कि ठेकेदार गड़बड़ी कर रहें हैं। इसकी निगरानी करने के लिए जलसहिया को जिम्मा मिलेगा। अब जो ठेकेदार गड़बड़ी कर करेगा, उनके खिलाफ आप शिकायत दर्ज करें। तुरंत कार्रवाई करेंगे।