पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 45 एजेंडों पर मुहर लगी है। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 11 नवम्बर से 20 नवम्बर तक राजगीर में हॉकी एशियन चैम्पियनशीप महिला ट्रॉफी के आयोजन के लिए बिहार सरकार ने हॉकी इंडिया को 10 करोड़ की राशि देने का फैसला लिया है। भवन निर्माण विभाग के नियंत्रणाधीन बापू टॉवर समिति के गठन एवं बिहार सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1960 के अंतर्गत निबंधन के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है।
माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में कुल 45 एजेंडों पर लगी मुहर।
बैठक के बाद मीडियाकर्मियों को विस्तृत जानकारी देते डॉ. एस. सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय, बिहार।@BiharCabinet #BiharCabinetDecisions #BiharCabinetSecretariatDept pic.twitter.com/EoxoAgNw7p— IPRD Bihar (@IPRDBihar) October 1, 2024
दिल्ली के बिहार भवन में कोबरा सांप मिलने से हड़कंप, पूरे भवन को कराया गया खाली
देखिये कैबिनेट में पास हुए एजेंडे