दिल्लीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बेल मिलेगी या नहीं इस पर आज फैसला हो सकता है । 21 मई को हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो सकी जिसके बाद बाइस मई की तारीख दी गई । हेमंत सोरेन को बेल नहीं मिलने की वजह से समर्थकों में भारी नाराजगी हैं। सोशल मीडिया पर गैर बराबरी का आरोप लगाते हुए पोस्ट किए जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इसे मेरिट के आधार पर अच्छा केस माना और बुधवार को फिर से सुनवाई करने के लिए तैयार हो गई है ।
31 जनवरी से जेल में हैं हेमंत सोरेन
सोरेन की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पीठ से याचिका को “निरर्थक” नहीं मानने का अनुरोध करते हुए कहा कि ईडी नई याचिका में अपनी प्रतिक्रिया के लिए और समय मांगेगा, जिससे अतिरिक्त देरी होगी। सोरेन ने इसी साल 31 जनवरी को मुख्यमंत्री (झारखंड) पद से इस्तीफा दे दिया था. उसी के बाद, उन्हें धोखाधड़ी से अर्जित भूमि के प्राथमिक लाभार्थी होने के आरोप में भूमि घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था।
Arvind Kejriwal को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने एक जून तक दी अंतरिम जमानत
Devendra Nath Mahto को रांची सिविल कोर्ट से मिली जमानत,रांची लोकसभा से है उम्मीदवार