रांची : हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा और ईडी के द्वारा गिरफ्तार किये जाने से पहले अपना एक वीडियो संदेश झारखंड की जनता के नाम शूट किया। 5 मिनट के अपने वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री ने जनता के सामने अपना पक्ष रखा। उन्होने कहा कि बिहार के बाद अब झारखंड में षड्यंत्र किया गया है। वो शिबू सोरेन के बेटे है डरेंगे नहीं, अपनी लड़ाई लड़ेंगे और जब वापसी करेंगे तो और मजबूत होकर आएंगे।
जानिये अपने वीडियो संदेश में हेमंत सोरेन ने क्या कहा
साथियों जोहार, दिनभर हमसे पूछताछ करने के बाद, समय बिताने के बाद सुनियोजित ढंग से ईडी ने हमको गिरफ्तार करने का फैसला सुनाया। और किस विषय पर, ऐसे विषय पर जो मुझसे जुड़ी ही नहीं है, मुझपर साढ़ आठ एकड़ जमीन का मालिक होने का इनका दावा है, और भूइहारी जमीन पर जो कभी बिकती ही नहीं है। कही सबूत नहीं मिला, दिल्ली में भी इन लोगों ने छापा मारकर मेरी छवि खराब करने की कोशिश की। दिन भर इन लोगों ने समय काटा, और मुझे गिरफ्तार करने सुनियोजित तरीके से फैसला सुनाया, ऐसे समय में गिरफ्तार किया जब इन्हे पता है कि शाम के समय कोर्ट कचहरी बंद हो जाता है। मै कोर्ट के निर्णय का सम्मान करता हूं, अभी मै कोर्ट में जा रहा हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मुझे इतना समय मिलेगा, क्योकि आपको पता है कि देश के अंदर व्यवस्थाएं किस तरीके से चलती है।
आज एक लोकप्रिय सरकार, एक आदिवासी अपने ताकत के बल पर जीतकर , सरकार बनाकर राज्य की सेवा करता है। आज लगता है ये वक्त मेरे लिए खत्म हो रहा है, आज एक नई लड़ाई हमें लड़नी पड़ेगी, ऐसे सामंती विचारो और तंत्रों के साथ जो गरीब,आदिवासी,निदोष, निरीह लोगों पर जो अत्याचार करते उन गरीबों के साथ हम संघर्ष करेंगे और उनको मजबूत करेंगे। आज संभवतः से लोग मुझे अपने कब्जे में ले लेंगे, मुझे इसकी चिंता नहीं है, मै शिबू सोरेन का बेटा हूं, संघर्ष हमारे खून में है, और संघर्ष करेंगे लड़ेगे और जीतेंगे। जिस मंसूबे के साथ इन लोगों ने मुझे अरेस्ट करने का इन लोगों ने निर्णय लिया है। जिस जमीन को लेकर ये लोग मुझे अररेस्ट कर रहे है, उस जमीन से दूर दूर तक मेरा कोई लेना देना नहीं है। बल्कि जो लोग जाली कागज बनाकर, जिनके फर्जी शिकायत के आधार पर मुझे गिरफ्तार करने का षड्यंत्र में कामयाब हो रहे है। मुझे विश्वास है आज न कल इसमें हमारी विजय होगी। साथियों समय मेरे पास बहुत कम है, बहुत कम समय में मै ये वीडियो बना रहा हूं, जिस तरह के राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बिहार हुआ है, दूसरे राजनीति षड्यंत्र का शिकार झारखंड को बनाना चाहते है। आप आश्वस्त रहे, हेमंत सोरेन हरेक व्यक्ति , हर नौजवान, हर बुजुर्ग और बच्चे के दिल में रहेगा। जिस तरह से बुढ़े बुजुर्ग की सेवा करते हुए, नौजवानों को रोजगार देते हुए, महिला सशक्तिकरण को लेकर हमने काम किया,ये लंबा लकीर खिंचेगा, इतिहास लिखेगा। आज संभवतः इस लकीर को और लंबा खिंचने दे मुझे। आप आश्वस्त रहे सत्य की हार नहीं होती, ये मुझे जरूरत विचलित करने की कोशिश कर रहे है, ये बहुत ज्यादा दिन तक चलेगा नहीं। लेकिन जब हम अगली लड़ाई के लिए तैयार होकर आएंगे तो इस मजबूती के साथ आएंगे कि दोबार इस तरह का षड्यंत्र करने वाले आगे इस तरह का षड्यंत्र करने से पहले हजारों बार सोचे। हमारे जो विरोधी लोग अपने नापाक इरादों में कामयाब होने को लेकर अपनी पीठ थपथपाएंगे। मै जानता हूं झारखंड की जनता संवेदनशील और कर्मठ है, मै ईमानदारी के साथ अपनी लड़ाई को जारी रखेंगे, मै उम्मीद करता हूं कि हमारी इस लड़ाई में आपका भी सहयोग प्राप्त होगा। नमस्कार जोहार