रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने रांची की विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर दिया । ईढी के अधिकारी एक बड़े बक्से में कागजात लेकर पहुंचे थे । करीब साढ़े आठ एकड़ की जमीन की खरीद बिक्री के मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था । साठ दिनों के अंदर आरोपपत्र दाखिल करना था जिसकी मियाद रविवार को खत्म हो रही थी इससे पहले ही ईडी ने चार्जशीट संबंधी तमाम दस्तावेज अदालत को सौंप दिए । आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने हेमंत को गिरफ्तार करके तेरह दिनों तक पूछताछ की थी । पीएमएल कोर्ट में ईडी ने अपनी प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन में तमाम जानकारियाँ दी हैं।
ईडी कुल 5500 पेज में दी विस्तृत जानकारी दी है कि कैसे और किसके सहयोग से हुई मनी लॉन्ड्रिंग को अंजाम दिया गया।
दिल्ली में कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल की मुलाकात, सुनाई व्यथा, कहा मैं भी ‘ईडी पीड़ित’ पत्नी
गढ़वा पुलिस ने क्यों जब्त कर ली झारखंड के ‘भावी’ मुख्यमंत्री की थार? क्या होगा भविष्य?