रांची: मनी लाउंड्रिंग और जमीन घोटाले के आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज की गई कंप्लेन केस पर अब रांची केMP- MLA कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले इस केस की सुनवाई रांची सिविल कोर्ट के सीजेएम कोर्ट में चल रही थी। हेमंत सोरेन को अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट ने समन जारी किया था मगर CJM कोर्ट से इस मामले को एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया। इस केस में अब अगली सुनवाई एमपी एमएलए कोर्ट में 15 जून को होगी।
IAS Manish Ranjan से ED दफ्तर में टेंडर कमीशन घोटाला में हो रही है पूछताछ
इस मामले को लेकर अबतक हुई सुनवाई में कोर्ट ने प्रथम दृष्टया माना कि ईडी के समन का पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उल्लंघन किया है। ईडी ने जमीन घोटाले के मामले में हेमंत सोरेन को अलग अलग तारीखों में 10 समन जारी किया था लेकिन हेमंत सोरेन ईडी के सामने सिर्फ दो बार पेश हुए। हेमंत सोरेन आठ समन के बाद भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए। हेमंत सोरेन के इस व्यवहार को समन का अवहेलना माना गया है। इस मामले को लेकर हेमंत सोरेन झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटा चुके है।