पटना: राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। सोमवार को दनदहाड़े अपराधियों ने बैंक से 14 लाख रूपये कैश लूट लिये। लूट के बाद बेफिक्र बदमाश मौके से फरार हो गये।
बिहटा थाना क्षेत्र के गोखुलपुर गांव के पास उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में छह की संख्या मंें आये बदमाशों ने 14 लाख रूपये लूट लिये। नकाबपोश बदमाशों ने बैंक में मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों को बाथरूम में बंद कर दिया और रूपया लेकर वहां से फरार हो गए।
लूट की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बैंक में मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों से भी पूछताछ की। पुलिस की दावा है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उसे पकड़ लिया जाएगा।