रांची : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बजट सत्र में भाग लेने पर हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी। पीएमएलए कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट का रूख किया था। जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की कोर्ट ने सुनवाई के दौरान प्रार्थी का पक्ष सुनने के बाद प्रवर्तन निदेशालय को जवाब देने को कहा था। सोमवार को ईडी अपना जवाब कोर्ट के सामने पेश करेगी, उसके बाद कोर्ट हेमंत सोरेन के विधानसभा बजट सत्र में भाग लेने को लेकर कोई फैसला सुनाएगी।
वही विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन में आज आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा। सत्ता पक्ष और विपक्ष के रवैये को देखते हुए आज भी हंगामे के आसार है। जेएसएससी पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर बीजेपी आज फिर हंगामा कर सकती है। आज सदन में वित्तीय वर्ष के तीसरे अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी ।चर्चा के बाद इसे पारित कराया जाएगा ।गौरतलब है कि सत्र के पहले दिन सरकार ने सदन में मौजूदा वित्तीय वर्ष 2023-24 का 4981 करोड़ का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया था।
हेमंत सोरेन के बजट सत्र में भाग लेने पर सुनवाई आज, ED पेश करेगी जवाब, विधानसभा में आज पेश होगा आर्थिक सर्वे

Leave a Comment
Leave a Comment