रामगढ़ : झारखंड में रेप के बाद वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया है। रामगढ़ महिला थाने में इसको लेकर पीड़ित महिला ने आवेदन दिया है।
पीड़ित युवती का आरोप है कि एनजीओ में काम कराने के बहाने उसे होटल में बुलाया गया,उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपी अजमल अंसारी ने दुष्कर्म के दौरान उसका वीडियो भी बनाया। यही नहीं वीडियो वायरल करने की धमकी देकर और डराकर उसका धर्म परिवर्तन भी करा दिया।
बोकारो की रहने वाली पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि बोकारो जिले के जरंगडीह, कथारा स्थित सावित्री कॉलोनी के रहने वाले अजमल अंसारी ने रामगढ़ मेन स्थित पायल होटल में नौकरी दिलाने के नाम बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित युवती ने बताया कि गुरू सारथी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन के नाम से एनडीओ में नौकरी दिलाने के नाम पर उसे रामगढ़ के होटल सहित कई जगहों पर बुलाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान अजमल ने उसका वीडियो भी बनाया। उसके अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर और मारपीट करके, डराकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। युवती ने बताया कि आखरी बार उसके साथ आठ फरवरी को पायल होटल में दुष्कर्म किया गया और उसका धर्म परिवर्तन करा दिया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अजमल अंसारी ने उसके मोबाइल का सारा डाटा हैक कर लिया है। साथ ही उसके कांटेक्ट व व्हाट्सएप को भी उसने अपने पास रख लिया है। अजमल ने कई बार चुपके से उसका अश्लील वीडियो बनाकर अपने पास रखा है। उसे वह इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। साथ ही उसने यह भी कहा है कि अगर वह उसके खिलाफ जाएगी तो उसे जान से मार दिया जाएगा
इस पूरे मामले पर रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी बोकारो का है और मतातंरण भी बोकारो में किया गया है। जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।