रांची: जेएमएम से बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार सीता सोरेन ने अपने ससूर और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन पर जमकर हमला बोला है। उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शिबू सोरेन को भ्रष्टाचारी तक बता दिया।
ससुर शिबू सोरेन पर पहली बार हमला
सीता सोरेन ने पीएम मोदी के झारखंड आगमन पर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और हेमंत सोरेन के साथ शिबू सोरेन पर जमकर हमला बोला। उन्होने अपने पोस्ट में लिखा कि परिवारवादी शहजादे और बाप-बेटे की जोड़ी ने झारखंड को लूट का अड्डा बनाकर छोड़ दिया है। लेकिन अब जनता ने ठान लिया है कि इस बार ठगबंधन का पूरी तरह से सफाया होगा। 14 के 14 सीटों पर झारखंड की जनता कमल खिलाएगी।
बाद में विवाद बढ़ने और आलोचनाओं के बाद सीता सोरेन ने शिबू सोरेन को लेकर किया गया पोस्ट डिलीट कर दिया।
उन्होने इस पोस्ट पर माफी मांगते हुए लिखा कि अभी अभी पता चला है कि मेरे सोशल मीडिया अकाउंट से एक ट्वीट पोस्ट किया गया है जो असंवेदनशील है और मैं इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं।
चुनावी व्यस्तताओं के कारण मैं अपना सोशल मीडिया खुद नहीं चला पा रही हूं, और इसकी जिम्मेदारी एक सोशल मीडिया टीम को दी थी जिसकी तरफ से चूक हुई है। मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही कर दी गईं है।
साथ ही मैं ये कहना चाहती हूं कि जिसने भी मेरी राजनीति को देखा है वे जानते हैं कि मैं बाबा का कितना सम्मान करती हूं पर कुछ लोग इतने मुद्दाविहीन हैं कि इस ट्वीट का राजनैतिक फायदा उठाना चाहते हैं। झारखंड की जनता से आग्रह है कि इनकी भ्रामक बातों में न फंसे।
सीता सोरेन ने आगे लिखा कि झारखंड के भोले भाले गरीब आदिवासियों की जमीन लूटने वाले आज सलाखों के पीछे हैं। जिसने देश को लूटा है उन्हें लौटाना पड़ेगा ये मोदी जी गारंटी ने दी है। झारखडं की जनता को @narendramodi जी का गारंटी पर पूरा भरोसा है ।
सीता ने कांग्रेस पर हमला करते हुए लिखा कि 400 सीट वाली कांग्रेस आज सूक्ष्मदर्शी से भी नहीं दिखती।और अब देश ने तय कर लिया है कि अबकी बार @BJP4India को 370 पार कराकर वो परिवारवादी कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील जरूर ठोंक देगी ।याद कीजिए 2014 से पहले का वो दौर जब आए दिन बम धमाके होते थे लेकिन जब से @narendramodi जी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से आतंकवाद का नामोनिशान मिट गया है। यही एक वजह काफी है फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए ।