गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें रोड पर एक अनमार्क स्पीड ब्रेकर पर वाहनों के ‘उड़ने’ की हैरान करने वाली घटनाएं सामने आई हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनी पुनिया की ओर से एक्स पर साझा किए गए इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान आकर्षित किया है। लोग इस पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। यूजर्स ने इस जगह को एचआर 26 ढाबा के सामने सेंट्रम प्लाजा के पास की बता रहे हैं।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनी पुनिया ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘आउच! ऐसा लगता है कि यह गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर एक नए बने अनमार्क स्पीड ब्रेकर पर हुआ है। यह वीडियो मेरे एक ग्रुप में मिला। क्या गुड़गांव से कोई इसकी पुष्टि कर सकता है कि यह वीडियो किस जगह का है।’ इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है।
अवैध कब्जा देखकर खून खौलता है; हेमंत सोरेन सरकार पर खूब बरसे चंपाई
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत इस जगह की लोकेशन बता दी। एक यूजर ने कहा, ‘शुक्रवार को जब मैं ऑफिस से आ रहा था, तब मैंने भी ऐसा देखा। यह सेंट्रम प्लाजा बिल्डिंग के बाद की जगह है। एक अन्य यूजर ने कहा- सटीक लोकेशन: सेंट्रम प्लाजा बिल्डिंग के बाद, एचआर26 ढाबा के सामने। हालांकि लाइव दैनिक इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
Ouch!
This seems to have happened on a newly made unmarked speed breaker on golf course road in Gurugram!Got it in one of my groups. Damn!
Can anyone from Gurgaon confirm this pic.twitter.com/EZMmvq7W1f
— Bunny Punia (@BunnyPunia) October 28, 2024
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक तेज रफ्तार कार जैसे ही इस स्पीड ब्रेकर से गुजरती है। हवा में अनियंत्रित होकर उछल जाती है। कार के गिरने के बाद सड़क से चिंगारी उठती नजर आ रही है। इसके बाद कुछ तेज रफ्तार ट्रक भी इससे होकर गुजरते हैं और बेकाबू होते मालूम पड़ते हैं। वीडियो से साफ दिख रहा है कि यह स्पीड ब्रेकर बड़े हादसे की वजह बन सकता है।
हिमंता को हेमंत का जवाब, बांग्लादेश से मिली हुई है भाजपा, घुसपैठियों से सांठगांठ
कई यूजर्स ने सड़क की डिजाइन को वजह बताते हुए लिखा कि स्पीड ब्रेकर को पहले स्थान पर नहीं होने चाहिए। इसका मकसद तो यू-टर्न के कारण लेन के संकरे होने से पहले गति को कम करने में मदद करना है। एक अन्य यूजर ने कहा- गोल्फ कोर्स की सड़क पर कोई स्पीड ब्रेकर नहीं होना चाहिए। यह पागलपन है। इस वीडियो ने उचित सड़क सुरक्षा उपायों की जरूरत के साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट की कुव्यवस्था पर भी चर्चा तेज कर दी है।