बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान सोमवार की देर रात को बड़ा हादसा हो गया। टनल के पास मौजूद लोको मशीन का ब्रेक फेल होने से उसकी चपेट में कई मजदूर आ गए, जिसके चलते दो मजदूरों की मौत हो गई और एक मजदूर घायल हो गया।
मृतक और गंभीर रूप से घायल दोनों मजदूर उड़ीसा के रहने वाले हैं। मजदूरों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पटना में मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान एनआईटी मोड़ के पास टनल में हुए हादसे के बाद मजदूर नाराज है। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में मजदूर जमा हो गए। उन्होंने काम के तरीके को लेकर नाराजगी जताई। मजदूरों ने कहा कि वह 12-12 घंटे तक काम करते हैं। लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
हवा में उछलती कार, सड़क पर चिंगारी; चर्चा में गुरुग्राम का स्पीड ब्रेकर, वायरल VIDEO
मजदूरों ने कहा कि लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के पटना यूनिवर्सिटी के पास यह हादसा हुआ है। हादसे को लेकर जानकारी दी जा रही है कि लोको मशीन से मेट्रो टनल के अंदर सामान पहुंचाया जा रहा था। टनल में कुछ मजदूर काम कर रहे थे। तभी लोको मशीन का ब्रेक फेल हो गया। इसकी चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि कई मजदूर घायल हो गए।
घायलों को आनन-फानन में पीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, जिसमें से एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं कई मीडिया रिपोर्ट में तीन मौत बताई जा रही है, जिसमें एक टीवीएम ऑपरेटर, एक लोको ऑपरेटर और एक हेल्पर शामिल है। डीएमआरसी की पीआरओ मोनिसा दुबे ने देर रात को बताया कि रात के करीब 10 बजे यह हादसा हुआ। हादसे की वजह मशीन में खराबी बताई जा रही है।
अवैध कब्जा देखकर खून खौलता है; हेमंत सोरेन सरकार पर खूब बरसे चंपाई