पटनाः लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास ) ने अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है । चिराग पासवान अपने पिता की परंपरागत सीट हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे । जमुई से अरुण भारतीय, खगड़िया से राजेश वर्मा, समस्तीपुर से शांभवी चौधरी वैशाली से वीणा देवी को टिकट दिया गया है ।
चिराग पासवान ने पिछली बार जमुई से चुनाव जीता था लेकिन इस बार अरुण भारती को यहां से टिकट दिया गया है और खुद चिराग ने हाजीपुर से चुनाव लड़ने का फैसला किया है ।