रांची : झारखंड में राजनीतिक हलचल और मुख्यमंत्री से ईडी की होने वाली पूछताछ को लेकर सीएम आवास पर मंत्री और विधायकों का आना शुरू हो गया है। दोपहर एक बजे ईडी की टीम मुख्यमंत्री आवास आकर जमीन घोटाला मामले में उनका बयान दर्ज करेगी।
राज्य में जारी राजनीतिक हालात के बीच मुख्यमंत्री आवास और ईडी दफ्तर के बाहर हलचल तेज हो गई है। इन दोनों जगहों पर सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किये गए है और धारा-144 लागू की गई है। सत्ता पक्ष के सभी विधायक और मंत्री ईडी की पूछताछ के दौरान मुख्यमंत्री आवास पर ही मौजूद रहेंगे।
20 जनवरी को हुई ईडी की पूछताछ के दौरान भी सत्तापक्ष के विधायक और मंत्री मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद रहे थे। मंगलवार शाम को भी राज्य के राजनीतिक हालात को लेकर सत्ता पक्ष के विधायकों की सीएम हाउस में बैठक हुई थी, इस बैठक में जेएमएम के 4 विधायक नहीं पहंचे थे, इसी बीच सीता सोरेन का बयान आया कि मुख्यमंत्री के रूप में उन्हे कल्पना सोरेन मंजूर नहीं है। अगर मुख्यमंत्री बदलने की स्थिति आती है तो हेमंत सोरेन अपने बड़े भाई की बेटी को आशीर्वाद देते हुए मुख्यमंत्री बना दे। वही कांग्रेस सहित सत्तापक्ष के सभी विधायकों को कहना था कि वो मुख्यमंत्री के हर फैसले के साथ है। बैठक में आत्मरक्षा को लेकर फैसला लिया गया है।