गुमला : सिसई थानाक्षेत्र के पोटरो सकरौली गांव में तिहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई है। जमीन विवाद में हुए ख्ूनी संघर्ष ने तीन लोगों की जान ले ली, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है, जिसे रिम्स रेफर कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि जमीन और पेड़ के विवाद से इस खूनी संघर्ष की शुरूआत हुई। आरोपियों ने दौड़ा दौड़ा की तीन अपने ही भाईयों की जान ले ली। थाना क्षेत्र के पोटरो सकरौली गांव में पूर्व से एक परिवार में आपसी रंजिश चल रही थी। इसी बीच शुक्रवार को उनमें विवाद बढ़ गया, जिसमें ननकेश्वर साहू, सतेंद्र साहू व शिव कुमार साहू द्वारा पारंपरिक हथियार से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया । उनके द्वारा मुन्ना साहू, नागेश्वर साहू और पवन साहू की हत्या कर दी गई जबकि मुन्ना साहू के पुत्र विकास साहू की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसे रांची रिम्स रेफर किया गया है।
गुमला में ट्रिपल मर्डर, जमीन विवाद में चार लोगों को कुल्हाड़ी से काटा, एक की हालत नाजुक

Leave a Comment
Leave a Comment