रांची : झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तर्ज पर बीजेपी की ओर से आने वाली गोगो दीदी योजना को लेकर सरकार और विपक्ष आमने सामने हो गई है। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में गोगो दीदी योजना के माध्यम से 2100 रुपया हर महीने दिये जाने का वादा किया, साथ ही इसको लेकर कई जगहों से फॉर्म भरवाये जाने का मामा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
गोगो दीदी योजना के तहत फॉर्म भरवाये जाने की खबरों के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से एक्स पर एक पोस्ट किया गया जिसमें बीजेपी पर चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया गया। इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए लिखा गया है कि मुख्यमंत्री आप इसे संज्ञान ले नहीं तो इंडिया गठबंधन भी ऐसे हथकंडे अपनाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया कि वो इस मामले में कार्रवाई करें और मुकदमा दायर करें।
सभी उपायुक्त संज्ञान लें एवं सुनिश्चित करें की .@ECISVEEP के सभी नियमों का सख्ती से पालन हो।
झारखंड में किसी को के.चु.आ के नियमों को तोड़ने की आज़ादी नहीं है।
सभी उपायुक्त दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें एवं सुसंगत धाराओं में मुकदमा कायम करते हुए सूचना दें। https://t.co/a54doBxMTA
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 7, 2024
इसके बाद बीजेपी हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर हो गई और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, बीजेपी चुनाव सह प्रभारी हेमंता बिस्व सरमा ने बयान जारी कर जेएमएम और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। बाबूलाल मरांडी ने अपने प्रेस रिलीज जारी कर मुकदमा करने तक की चुनौती दे दी। उन्होने अपने बयान में कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के एक्स पोस्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया,
कहा.....*मुख्यमंत्री को संवैधानिक ज्ञान का अभाव *मैं खुद भरवाऊंगा गोगो दीदी योजना का फॉर्म,सरकार दर्ज कराए मुकदमा...बाबूलाल मरांडी*
चुनाव आयोग द्वारा राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने के पूर्व ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा जिला पदाधिकारियों को अपने एक्स हैंडल से दिए गए निर्देश पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा के प्रति जनता के बढ़ते रुझान एवम समर्थन से मुख्यमंत्री बौखलाहट में हैं। ऐसा लगता है उन्हे संवैधानिक ज्ञान का अभाव है। वे गलत सलाहकारों से घिर चुके हैं।
कहा कि पंच प्रण के तहत गोगो दीदी योजना द्वारा भारतीय जनता पार्टी महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं के बैंक खातों में सरकार बनने के तुरंत बाद 2100 रुपए प्रति माह भेजे जाएंगे। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता सक्रिय रूप से फॉर्म भरवा रहे हैं, ताकि महिलाओं को उनके अधिकार और सशक्तिकरण का लाभ मिल सके।कहा कि हेमंत सोरेन सरकार इस जनकल्याणकारी योजना को बाधित करने का हरसंभव प्रयास कर रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है और तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है, ताकि वे अपने मिशन से पीछे हट जाएं।कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को एक बार फिर से आगाह कर देना चाहता हूं कि आप चाहे जितने भी झूठे मुकदमे दर्ज करवा लें, हम भाजपा
कार्यकर्ता आपके इन दमनकारी हथकंडों और गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं। पहले भी आपने कई मुकदमे दर्ज कराए हैं, परंतु हम पीछे नहीं हटे और न ही हटेंगे।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे गोगो दीदी योजना के फॉर्म भरवाने के कार्य को हर घर तक पहुंचाएं। राज्य की महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके उत्थान के लिए इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करें। आपकी मेहनत से राज्य की महिलाएं सशक्त होंगी और उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।
भाजपा के सभी कार्यकर्ता बंधुओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि मैं खुद भी स्वयं आप लोगों के साथ मिलकर अपनी माताओं बहनों के बीच जाकर उनकी उन्नति और प्रगति के लिए गोगो दीदी योजना का फॉर्म भरवाऊंगा।कहा कि भाजपा कार्यकर्ता महिला कल्याण के लिए हजारों केस मुकदमा, लाठी गोली खाने को तैयार हैं।
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने बयान देते हुए कहा कि "गोगो दीदी योजना" से झामुमो-कांग्रेस-राजद जबरदस्त डर गई है !अपने तुगलकी फरमानों से अधिकारियों पर दबाव बनाकर इस योजना के बारे में महिलाओं को जन जागृत करने के उद्देश्य से उतरी भाजपा के कार्यकर्ताओं को डराने का प्रयास कर रही है ...न भाजपा के कार्यकर्ता डरेंगे, ना सरकार बनने के पश्चात महिलाओं को इस योजना का लाभ देने से कोई कुंठित मानसिकता रोक पाएगा !साथ ही झामुमो के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे कुछ अधिकारी गण भी अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं, ध्यान रहे "समय बदलेगा, परिस्थितिया बदलेंगे" ...
वही हेमंता बिस्व सरमा ने एक्स पर सीएम हेमंत सोरेन के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता चुनाव अधिसूचना जारी होने की तिथि से प्रभाव में आती है। अधिसूचना जारी होने तक, प्रत्येक राजनीतिक दल को अपने कार्यक्रम संचालित करने का अधिकार है। जब तक हम किसी नियम या संवैधानिक प्रावधान का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं, हमारी गतिविधियों में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप अवैध माना जाएगा।