गोड्डा: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले गोड्डा में कई कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर की टीम ने मंगलवार रात छापेमारी की है। संजीव वस्त्रालय और ऋद्धि-सिद्धी वस्त्रालय पर आयकर की छापेमारी हुई, इसके साथ ही होटल वृंदावन में भी आयकर की टीम ने रेड किया। ये तीनों प्रतिष्ठान व्यवसायी अरूण सेठ के बताये जा रहे है।
Heat Wave: गर्मी में तोड़ डाले सारे रिकार्ड, झारखंड से दिल्ली और राजस्थान तक गर्मी से त्राहिमाम, 50 के पार पहुंचा पारा
इसके साथ ही गोड्डा के व्यवसायी अमरनाथ टेकरीवाल के घर पर भी आयकर की छापेमारी जारी है। होटल के अलावा इनका बाइक का शो रूम भी है। पटना से आई आयकर की टीम ने इनके ठिकानों पर छापेमारी की है। ये सभी कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के करीबी बताये जाते है। एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इनके ठिकानों पर हुई छापेमारी के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है। आयकर की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
गोड्डा में जारी आयकर छापेमारी पर बीजेपी उम्मीदवार और सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया है कि एक करोड़ कैश पकड़ा गया है। उन्होने अपने पोस्ट में लिखा है कि चुनाव में यह पैसा कौन बॉंट रहा है ।सूत्रों के अनुसार गोड्डा में कल 1 करोड़ रुपये इनकम टैक्स विभाग ने पकड़े हैं,जेल का पैसा चुनाव में ।गोड्डा में इस खेल को रोकने के लिए चुनाव आयोग @ECISVEEP को कारवाई करना चाहिए