झारखंड विधानसभा चुनाव में नेता अपनी जुबान पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं, हाल में मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा नेता सीता सोरेन पर टिप्पणी की थी। भाजपा इसको मुद्दा बनाकर हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर है। भाजपा नेता सीता सोरेन पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप लगने के बाद से बीजेपी उन पर ऐक्शन लेने की मांग कर रही है। अब इस मामले में असम के मुख्यमंत्री और झारखंड चुनाव में भाजपा प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा की भी एंट्री हो गई है। हिमांता ने जेएमएम के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
मुंबई से पटना का हवाई किराया 1 लाख!, स्पेशल ट्रेन में सुविधा नदारद; बिहार आना मुश्किल
जेएमएम के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए सरमा ने कहा कि सरकार ने इरफान अंसारी पर ऐक्शन नहीं लिया क्योंकि वो घुसपैठियों को नाराज नहीं करना चाहती है। झारखंड की बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक महिला सम्मान सम्मेलन में लोगों को संबोधित करने के दौरान उन्होंने उक्त बात कही। सरमा ने कहा कि हाल ही में कांग्रेस के एक मंत्री ने हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन के खिलाफ एक आपत्तिजनक बयान दिया, लेकिन सरकार ने अब तक कोई ऐक्शन नहीं लिया क्योंकि वो घुसपपैठियों को नाराज नहीं करना चाहते हैं।
झारखंड की जामताड़ा विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। यहां से कांग्रेस ने इरफान अंसारी को टिकट दिया है, वहीं बीजेपी ने उनके सामने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को मैदान में उतार दिया है। बीते दिनों उनके बयान के बाद काफी विवाद हुआ था। अब इस मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी बोले हैं। उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार को ऐक्शन ना लेने पर घेरा है।
सावधान… घूम रहा लड़कों सें संबंध बनाने वाली लड़कियों का गैंग, पुलिस ने दो को पकड़ा
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) ने इरफान अंसारी और सीता सोरेन मामले का संज्ञान लिया है। इस मामले को लेकर एनसीएसटी ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को नोटिस भी भेजा है। एनसीएसटी ने नोटिस भेजकर सरकार से जल्दी ही जवाब देने के लिए कहा है।
महिला सम्मान सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए हर रोज प्रदेश में घुसपैठ कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि घुसपैठियों ने संथाल परगना की सामाजिक संरचना को नष्ट कर दिया है। इस दौरान सरमा ने वादा किया कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने के बाद घुसपैठियों को खदेड़ दिया जाएगा।
‘हुस्न तेरा तौबा-तौबा’ गाने पर जमकर थिरके अमेरिकी राजदूत गार्सेटी, वायरल हो रहा VIDEO