रांचीः देश में वंदे भारत ट्रेन की तस्वीरें खूब शेयर होती हैं, सरकार भी इसका प्रचार-प्रसार करती हैं लेकिन रांची लोहरदगा ट्रेन का हाल क्या है कोई नहीं बताता । लाइव दैनिक के एक पाठक ने ट्रेन के अंदर की जो तस्वीरें शेयर की हैं वो बेहद ही शर्मनाक है । हर दिन इस ट्रेन से हजारों मज़दूर लोहरदगा से रांची का सफ़र तय करते हैं ताकि घर का चूल्हा जल सके लेकिन ट्रेन के अंदर बारिश का पानी किस तरह से गिरता रहता है उसे देख रेलवे की पोल खुलती है ।
झारखंड के आदिवासी जिलों को जोड़ने वाली रांची-लोहरदगा ट्रेन जिस पर हर दिन हजारों मज़दूर सफ़र करते हैं उनके कैसी ट्रेन देखिए…तस्वीरें दीवाली की सुबह की हैं । @RailMinIndia @PMOIndia @BJP4Jharkhand @INCJharkhand_ @JmmJharkhand @HemantSorenJMM @sukhdeobhagat @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/K7geH76vNe
— Live Dainik (@Live_Dainik) October 31, 2024
ग़ौरतलब है कि लोहरदगा रांची ट्रेन हर झारखंड की तीन आदिवासी जिलों को जोड़ने वाली ट्रेन हैं। रांची-लोहरदगा और लातेहार और इन जिलों से रोजाना हजारों की संख्या में मज़दूर रांची आ कर दिहाड़ी मजदूरी करते हैं लेकिन उन्हें जिस तरह के रेलवे सुविधाएं देता हैं वो बेहद ही शर्मनाक है । देश में वंदे भारत की चर्चा के बीच लोग लोकल ट्रेनों की बदहाली भूल रहे हैं ।